शिक्षा विभाग में शिक्षकों क पदोन्नति के लिए छग शासन ने नियम में आंशिक संसोधन करते हुए राजपत्र में प्रकाशन कर दिए है . इस नियम के तहत लगभग 40 हजार एल बी संवर्ग के शिक्षकों को लाभ मिलेगा .जिसमे शिक्षक एल बी और सहायक शिक्षक एल बी भी शामिल है .
छग स्कूल शिक्षा सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में एल बी संवर्ग के लिए पदोन्नति में 5 वर्ष को शिथिल करते हुए 3 वर्ष किया गया है .यह संशोधन केवल एक बार के लिए ही लागु रहेगा .
वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत एल बी संवर्ग के शिक्षकों पदोन्नति देने का निर्णय मंत्रिपरिषद द्वारा लेने के बाद वित्त व विधि विभाग से विधिवत अनुमति पश्चात 31 दिसम्बर 2021 को संसोधित राजपत्र प्रकाशित कर दिया गया है .
देखें -संशोधित राजपत्र में क्या लिखा है
तीन वर्ष में प्रमोशन नियम से लगभग 40 हजार एल बी संवर्ग के शिक्षकों को लाभ मिलेगा .
2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteTitanium Easy Repellent - Titanium Easy Repellent - Titsanium
ReplyDeleteTITIUM ANTI-TINIC SOLUTIONS apple watch titanium vs aluminum - TITSIC titanium aftershokz ELEVATOR - TITSIC titanium razor ELEVATOR. The TITIUM ANTI-TINIC titanium trim as seen on tv SOLUTIONS are the first synthetic titanium fat bike resin used for traditional wet shaving.