HTML/JavaScript

प्रमोशन ब्रेकिंग : 31 जनवरी तक शिक्षक और सहायक शिक्षकों की पदोन्नति करने के आदेश - स्कूल शिक्षा विभाग |Orders for promotion of teachers and assistant teachers

सहायक शिक्षक एल बी और शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पदोन्नति की समय सीमा निर्धारित कर दिया है . इसके अनुसार 31 जनवरी 2022 तक प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) ,शिक्षक तथा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों में पदोन्नति आदेश जारी करने के आदेश दिए गए है .

वर्षों से पदोन्नति का इन्तजार कर रहे शिक्षक और सहायक शिक्षक संवर्ग के लिए ये बहुत अच्छी खबर है ,क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है . जिसका लाभ एल बी संवर्ग के शिक्षकों को मिलेगा .

पदोन्नति नियम में संसोधन आदेश 

शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए सामान्यतया पांच वर्ष का अनुभव अनिवार्य होता है ,लेकिन मंत्रिमंडल में एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत तीन वर्ष शिक्षकीय अनुभव पर पदोन्नति देने का प्रस्ताव पारित किया गया है .

पदोन्नति नियम में संसोधन को राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है . इसकी विस्सतृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को जरुर पढ़ें -

पढ़ें - पदोन्नति नियम में संसोधन -राजपत्र में प्रकाशित 

 पदोन्नति के 30000 पद रिक्त -जिलेवार सूचि देखें 

शिक्षाविभाग से एकत्र किये गए आंकड़ों के अनुसार पुरे प्रदेश में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के लगभग 22 हजार पद और शिक्षक के लगभग 8 हजार पद रिक्त है .सभी जिलों के रिक्त पदों की सूचि संभागवार नीचे देख सकते है .

सरगुजा संभाग 

सरगुजा -532, सूरजपुर-1007, बलरामपुर-1122, कोरिया-805, जसपुर-628 

बिलासपुर संभाग 

बिलासपुर- 762, कोरबा-1114, रायगढ़-1056 , गौरेला पेंड्रा मरवाही- 433,  मुंगेली- 557 , जांजगीर चाम्पा -547  

रायपुर संभाग 

रायपुर-296 , धमतरी-637 , महासमुंद- 1029 , गरियाबंद-754 , बलौदा बाजार-645  

दुर्ग संभाग 

दुर्ग - 307,राजनांदगांव-1343, बालोद-527,  कबीरधाम-850, बेमेतरा-617

बस्तर संभाग 

बस्तर-914, दंतेवाड़ा- 526,  कांकेर -914 ,बीजापुर - 701, नारायणपुर-359 , सुकमा-487 , कोंडागांव-1143

पदोन्नति के लिए शिक्षा विभाग का आदेश देखें 


Post a Comment

0 Comments