HTML/JavaScript

UP PSC pcs 2018 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम | UP PSC Main Result Announce



UP PSC pcs 2018 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने पीसीएस (PCS) 2018 की मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीसीएस 2018 में 988 पद हैं, इनमें से चार पद ऐसे हैं, जिनके लिए इंटरव्यू नहीं होना है। 
इन पदों के लिए सेलेक्शन Written Exam (लिखित  परीक्षा) के आधार पर किया जाना है इसलिए इन्हें छोड़ 984 पोस्टों के लिए 2669 कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।  
pcs 2018 मेंस का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है. आप यहां दिए लिंक  👇पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 


यहां देखें लोक सेवा आयोग पीसीएस 2018 का रिजल्ट >>  uppsc pcs 2018 mains result 
आयोग के मुताबिक PCS 2018 में शामिल अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त के एक तथा लेखाधिकारी नगर विकास के तीन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है. क्योंकि इन पदों के लिए इंटरव्यू को खत्म किया जा चुका है. इन पदों के लिए सेलेक्शन सिर्फ रिटेन परीक्षा के आधार पर होना है. लेकिन इसका रिजल्ट इंटरव्यू के बाद इस भर्ती के रिजल्ट के साथ ही घोषित किया जाएगा। 
पीसीएस मेन्स परीक्षा(pcs main exam ) में शामिल कैंडिडेट्स के नम्बर, कटऑफ सहित अन्य जानकारी अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद दी जाएगी. पीसीएस तथा एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई थी। 
यह पहला मौका था जब पीसीएस के साथ एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा भी करवाई गई थी. इसके चलते आयोग को यह परीक्षा 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर करानी पड़ी थी। इस एक्जाम के लिए अप्लाई करने वाले 635844 कैंडिडेट्स में से 398630 एक्जाम में शामिल हुए थे। 
पीसीएस प्री एक्जाम के रिजल्ट का 30 मार्च 2019 को ऐलान किया गया था।  988 पदों के लिए 19096 कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।  पीसीएस मेन्स परीक्षा 18 से 22 अक्तूबर 2019 तक प्रयागराज और लखनऊ में हुई थी, जिसमें 16738 कैंडिडेट शामिल हुए थे. इनमें से 2669 को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
सम्बंधित ये भी देखें 

Post a Comment

0 Comments