HTML/JavaScript

शाला प्रवेशोत्सव प्रतिवेदन प्रपत्र 2022 - 23 . सभी स्कूलों को प्रवेश उत्सव की जानकारी इस प्रपत्र के अनुसार देने के निर्देश | Download Shala Praveshotsav Form 2022-23

शाला प्रवेशोत्सव प्रपत्र :  छग बोर्ड का नया शिक्षा सत्र 2022-23 आज से शुरू हो रहा है . नए सत्र में स्कूल का सञ्चालन और बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति पर शुरुआत से ही फोकस किया जा रहा है . इसके लिए राज्य कार्यालय से एक माह तक स्कूलों का निरिक्षण करने के लिए अधिकारीयों की टीम बनायीं गयी है . इसकी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें - एक माह तक स्कूलों का निरिक्षण करेंगे अधिकारी -पूरी सूचि देखें 



16 जून को पुरे राज्य में शाला प्रवेशोत्सव पालक और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मनाया जायेगा ,इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जरी किये है .साथ ही स्थानीय शिक्षा अधिकारीयों द्वारा एक प्रपत्र भी जरी किया गया है जिसमे सभी स्कूल प्रवेश उत्सव की जानकारी देंगे .

प्रपत्र में दी जाएगी ये जानकारी 

शाला प्रवेश उत्सव के लिए बनाये गए प्रपत्र में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी मांगी गयी है .जो इस प्रकार है -

1.शाला का नाम ---

2.संकुल का नाम --

3.छात्र दर्ज संख्या --

4.छात्र उपस्थित संख्या --

5.नवप्रवेषित बच्चों की संख्या --

6.शाला में कार्यरत शिक्षकों की संख्या --

7.शाला में उपस्थित बच्चों की संख्या --

8.अनुपस्थित /अवकाश में होने पर कारण --

9.शौचालय सम्बन्धी जानकारी --

10.प्रवेशोत्सव में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का विवरण --

11.प्रशोत्सव में गतिविधियों का विवरण --

12.नवप्रवेशी बच्चों का विवरण --

13.भवन पर्याप्त -हाँ /नहीं --

14.समावेशी शिक्षा में लाभान्वित छात्र /छात्रा --

शाला प्रवेशोत्सव के लिए बनाये गए प्रपत्र में उक्त 14 बिन्दुओं को शामिल किया गया है .इस प्रपत्र का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है ,इसमें क्लिक करके आप शाला प्रवेशोत्सव प्रपत्र 2022-23 को डाउनलोड कर सकते है .

शाला प्रवेशोत्सव प्रपत्र 2022-23 - Download 

Post a Comment

0 Comments