HTML/JavaScript

डीए ब्रेकिंग : छग में कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में होगी वृध्धि - डीए बढ़ने पर किसे कितना फायदा ,पूरा वेतन गणना देखें | There will be increase in dearness allowance of employees in Chhattisgarh

डीए बढ़ने पर शिक्षकों की  वेतन गणना 

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता  का लाभ बहुत जल्द मिलने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रुके हुए डीए का  ऐलान इसी महीने कर सकते हैं। विभाग ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक अप्रैल माह के वेतन से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल जाये। 

हालांकि महंगाई भत्ता देने पर अभी आखिरी फैसला होना बाकी है। सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई औपचारिक तौर पर प्रस्ताव नहीं मांगा गया हैं, लेकिन वित्त विभाग ने अपने स्तर से महंगाई भत्ता की तैयारी  शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें >> 

सुत्रों से प्राप्त  जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने अलग-अलग स्लाट में डीए बढोत्तरी के लिए अलग-अलग वित्तीय प्रस्ताव तैयार किये हैं। जिसके अनुसार  3 %, 4 % के अलावा  7 %और 11 %  डीए बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव वित्त विभाग ने अलग-अलग तैयार किया है।

कैबिनेट के पहले डीए की घोषणा 

विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक डीए की बढोत्तरी प्रस्ताव के साथ वित्तीय भार का भी जिक्र है। ताकि राज्य सरकार अपने वित्तीय आकलन के आधार पर महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी पर मुहर लगाये। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक वित्त के इस प्रस्ताव को रखा जायेगा, जिसके बाद इस पर मुहर लगेगी, हालांकि एक खबर ये भी आ रही है कि मुख्यमंत्री इसका ऐलान पहले कर देंगे बाद में इसकी औपचारिकता पूरी की जायेगी।

सरकारी खजाने में आने वाले वित्तीय भार को देखते हुए  17 प्रतिशत लंबित डीए में से राज्य सरकार 11 प्रतिशत बढोत्तरी का एकमुश्त ऐलान कर सकती है, वित्त के प्रस्ताव में भी 11 प्रतिशत डीए बढोत्तरी का वित्तीय भार बताया गया है,  11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से  करीब 700 करोड़ का भार सरकारी खजाने पर आयेगा जिससे  राज्य सरकार 11 % महंगाई भत्ता के प्रस्ताव के स्थान पर 7 % पर सहमती दे सकती है .7 %  डीए बढ़ाने पर लगभग  500 करोड़ का भार आएगा .

7 % / 11 % -डीए बढ़ने पर वेतन गणना देखें 

यदि राज्य सरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में 7 % की बढ़ोत्तरी करती है तो कर्मचारियों को  1700 से 6500 रूपये प्रतिमाह लाभ मिलेगा .चलिए आपको वर्तमान मूलवेतन के आधार पर वेतन गणना समझाते है .

सहायक शिक्षक (LB) का मूल वेतन 

सहायक शिक्षकों का न्यूनतम मूलवेतन 25300 रूपये है .और अधिकतम 44600 रूपये और ग्रेड पे 2400/- है  . नीचे आपको सहायक शिक्षकों के सभी मूलवेतन बताया जा रहा है -जो इस प्रकार है -

मूलवेतन-25300/-,26100/-,26900/-,27700/-,28500/-,29400/-,30300/-,31200/-,32100/-,33100/-,34100/-,35100/-,36200/-,37300/-,38400/-,39600/-,40800/-,42000/-,43300/-,44600/-

शिक्षक (LB) का मूल वेतन 

शिक्षक एल बी (UDT) का न्यूनतम मूलवेतन 35400/- और अधिकतम 62200/- एवं ग्रेड पे 4200/- है . नीचे आपको शिक्षक एल के सभी मूलवेतन बताया गया है ,जो सातवें वेतन मान के अनुसार है ,इस प्रकार है -

मूलवेतन-35400/-,36500/-,37600/-38700/-39900/-,41100/-,42300/-,43600/-,44900/-,46200/-,47600/-,49000/-,50500/-,52000/-,53600/-,55200/-,56900/-,58600/-,60400/-,62200/- 

व्याख्याता (LB) का मूल वेतन 

व्याख्याता एल बी का न्यूनतम मूलवेतन 38100/- अधिकतम  66600/- एवं ग्रेड पे 4300/- है .नीचे आपको व्याख्याता एल बी के सभी मूलवेतन बताया गयाहै ,जो सातवें वेतनमान के अनुसार है ,इस प्रकार है - 

38100/-,39200/-,40400/-,41600/-,42800/-,44100/-,45400/-,46800/-,48200/-,49600/-,51100/-,52600/-,54200/-,55800/-,57500/-,59200/-,61000/-,62800/-,64700/-,66600/-

डीए बढ़ने पर सहायक शिक्षकों की वेतन गणना देखें - डाउनलोड करें 


यहाँ पर सहायक शिक्षकों की वेतन गणना मूलवेतन 32100 को आधार मानकर किया गया है .कटौती के सम्बन्ध में आपको मालूम ही होगा कि अप्रैल माह से CPF कटौती नहीं होना है ,इसलिए केवल GIS कटौती को घटाया गया है .

डीए बढ़ने पर शिक्षक एल बी संवर्ग की वेतन गणना देखें - डाउनलोड करें 

यहाँ पर  शिक्षक एल बी  की वेतन गणना मूलवेतन 39900 को आधार मानकर किया गया है .कटौती के सम्बन्ध में आपको मालूम ही होगा कि अप्रैल माह से CPF कटौती नहीं होना है ,इसलिए केवल GIS कटौती को घटाया गया है

इसी प्रकार आप व्याख्यता संवर्ग की वेतन गणना डीए वृध्धि के अनुसार कर सकते है .ऐसे ही नए नए और लेटेस्ट एवं उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेब साईट abdsnews.com पर नियमित विजित करें .और यदि आपको यहाँ बताये गए जानकारी उपयोगी लगे और पसंद  आये तो शेयर जरुर करें दोस्तों . धन्यवाद 

एजुकेशनल आर्टिकल पढ़ें 

Post a Comment

0 Comments