HTML/JavaScript

सत्र 2021 -22 के लिए दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित - DPI ने भेजा कुल 60 दिनों के अवकाश का प्रस्ताव

Holiday Announce For Session 2021-22

सत्र 2021-22 के लिए दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश का इंतजार कर रहे कर्मचारियों का इन्तजार अब समाप्त हो गया है .क्योंकि लोकशिक्षण संचालनालय ने उक्त सभी अवकाश का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है .यूँ कहें कि ये प्रस्ताव लगभग अंतिम ही है .


दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन को मिलाकर कुल 60 दिनों का अवकाश सत्र 2021-22 के लिए घोषित किया गया है .सभी अवकाश को आप नीचे क्रम से देख सकते है .

सत्र 2021-22 के विभिन्न अवकाश देखें 

शिक्षा सत्र 2021 -22 के (16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 ) के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए DPI द्वारा निम्न प्रकार से अवकाश की घोषणा की गयी है -

दशहरा अवकाश 

दशहरा अवकश दिनांक 13/10/2021 से 16/10/2021 तक कुल 04 दिन 

दीपावली अवकाश 

दीपावली अवकश दिनांक 02/11/2021 से 6/11/2021 तक कुल 05 दिन 

शीतकालीन अवकाश 

शीतकालीन अवकश दिनांक 24/12/2021 से 28/12/2021 तक कुल 05 दिन

ग्रीष्मकालीन अवकाश 

ग्रीष्मकालीन अवकश दिनांक 01/05/2021 से 15/06/2021 तक कुल 46 दिन

 उक्त अवकाश का प्रस्ताव लोकशिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ (DPI) द्वारा तैयार कर शासन स्तर से निर्णय लेने हेतु प्रषित किया है .इस प्रस्ताव का अंतिम रूप शासन द्वारा दिया जाएगा .आदेश आप नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है .

अवकाश आदेश - डाउनलोड करें 

Post a Comment

0 Comments