HTML/JavaScript

फरवरी माह के वेतन में की गयी इनकम टैक्स कटौती - अपना वेतन चेक करें - ये है आसान तरीके

वेतन से कटी इनकम टैक्स- क्या आपका भी वेतन कम हुआ चेक करें

सरकारी कर्मचारियों के वेतन से इनकम टैक्स राशि कटी 
वित्तीय वर्ष 2019-20 की इनकम टैक्स राशि को सरकारी कर्मचारियों के फरवरी माह के वेतन से काट लिया गया है। सम्बंधित डीडीओ द्वारा इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले सभी कर्मचारियों का इनकम टैक्स राशि कटौती के साथ वेतन जमा किया गया है। 


यदि आप भी जानना चाहते है कि आपका वेतन कितना जमा हुआ है ,साथ ही कहीं आपके वेतन से भी इनकम टैक्स राशि तो  काटी गयी है ,तो यहाँ से आसानी से चेक कर सकते है। 

तो चलिए फ्रेंड्स आपको वेतन की राशि चेक करने के स्टेप बताते है। यदि आपका वेतन खाते में जमा नहीं हुआ है फिर भी आप अपने वेतन की जानकारी बहुत आसानी से देख सकते है। 

ऐसे चेक करें अपना वेतन 

सबसे पहले आपको ekoshonline.cg.nic.in पर जाना है। 
अब होम पेज में बायीं ओर दिए गए विकल्प e payroll पर क्लिक करें।जिससे पुनः नए इंटरफेस दिखाई देगा जिसमे DDO wise employee detail पर टैप करें।

अब ddo कोड भरें और select  वाले भाग में PAYROLL-CPS-GEN का चयन करें ,stop salary (yes,no,all) में All रहने दें, Financial year में 2020-21 और show report पर क्लिक करें ।

जैसे ही आप show report में क्लिक करेंगे आपके द्वारा चयन किये गए DDO कोड के सभी कर्मचारियों का वेतन विवरण स्क्रीन में आ जायेगा।

इसमे आप अपना वेतन और कटौती संबंधी पूरी जानकारी देख सकते है ।

इकोश का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है आप इसमें टैप करके सीधे ekosh online cg में पहुंच सकते है।









Post a Comment

0 Comments