HTML/JavaScript

Hamar CG Budget 2020-21 . छत्तीसगढ़ बजट 2020-21 -कुल बजट 1 लाख 2 हजार 907 करोड़ ,,,,,यहाँ देखें बजट से किसे क्या मिला,,



Abds News :-Hamar CG Budget 2020-21 
(कुल बजट 1 लाख 2  हज़ार 907  करोड़ रूपये )

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश कर दिया गया है। छग के लिए अब तक का यह सबसे बड़ा बजट रहा जिसमे लगभग सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।


बजट 2020-21 का पूरा विवरण आपको बिंदुवार बताया गया है ,आप इन बिंदुओं को नीचे देख सकते है। फ्रेंड्स आपको यहाँ ये भी बताया गया है कि इस बजट से कौन खुश है और किन्हे निराशा हाथ लगी है। 

शिक्षाकर्मियों (2 वर्ष) और किसानों के लिए सुखद बजट 



वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट सबसे ज्यादा ख़ुशी भरा रहा तो वह वर्ग है शिक्षाकर्मी और किसानों के लिए। जी हां दोस्तों बजट में सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के लिए जिनका संविलियन नहीं हुआ था उनके लिए संविलियन की घोषणा करने उनमे ख़ुशी का माहौल पैदा किया है। 

इसके साथ ही किसानों के लिए भी सरकार ने अपने बजट में 5100 करोड़ का प्रावधान करके उन्हें भी खुश कर दिया है। अब किसानों को राजीव न्याय योजना के तहत जो अंतर् राशि है उसका भुगतान किया जायेगा। 

सहायक शिक्षक -वेतन विसंगति और क्रमोन्नति की कोई चर्चा नहीं 

बजट में सहायक शिक्षकों से सम्बंधित कोई भी बात नहीं किया गया जैसे -वेतन विसंगति ,क्रमोन्नति ,पदोन्नति के लिए किसी प्रकार का कोई आश्वाशन या घोषणा नहीं किया गया है। जिससे सहायक शिक्षकों में निराशा है। 

सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति के कारन उन्हें प्रतिमाह 10 से 12 हजार का आर्थिक नुक्सान हो रहा है। साथ ही सहायक शिक्षकों को एक ही पद में 12 से 20 वर्ष तक काम करना पद रहा है। जिसके लिए उन्हें क्रमोन्नति वेतन दिया जाना चाहिए। 

बजट 2020-21 का पूरा विवरण बिंदुवार यहाँ देखें 



(1) राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान। 

(2)   बिलासपुर सहित अन्य जगहों पर एयर ट्रेफिक कंट्रोल के लिए 7 करोड़ 20 लाख का प्रावधान। 

(3)  राज्य के 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों का संविलियन। 

(4) 2 साल कार्यकाल पूरा कर चुके 16000 शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 जुलाई 2020 को किया जाएगा।

👉बजट का पूरा विवरण पीडीएफ यहाँ से डाऊनलोड करें 



(5)  सिकलसेल मरीजों को जांच की निशुल्क सुविधा। 

(6)  पोषण आहार योजना में 766 करोड़ का प्रावधान। 

(7)  कुनकुरी जलाशय के लिए 71 करोड़ का प्रावधान।  

(8)  बेमेतरा में दूध डेयरी की स्थापना। 

(9)  महानदी परियोजना के लिए 237 करोड रुपए। 

(10)  युवा महोत्सव के लिए 5 करोड़ का प्रावधान। 

(11)  हाट बाजार में स्वास्थ्य सेवा के लिए 13 करोड़ का प्रावधान। 

(13)  स्वच्छ पेयजल के लिए 225 करोड़ का प्रावधान। 

(14)  कुपोषण खत्म करने के लिए 60 करोड की राशि। 

(15)  धमतरी के कंडेल में बनेगा शासकीय महाविद्यालय। 

(16)  9 पॉलिटेक्निक कॉलेज के उन्नयन के लिए 5 करोड़ तीन इंजीनियरिंग कॉलेज में रोबोटिक स्लैब। 

(17)  समाज कल्याण विभाग के लिए 352 करोड़। 

(18)  मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए 150 करोड़। 

(19)  नरवा गरवा घुरवा बारी के लिए 1603 करोड रुपए। 

(21) आश्रम और छात्रावास के लिए 378 करोड़। 

(22) तिल्दा समेत पांच जगहों पर आईटीआई। 

(23) पर्यटन के लिए 103 करोड़ का प्रावधान। 

(24) श्री राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान। 

(25) 27 जिलों में गढ़ कलेवा के लिए 10 करोड़ का प्रावधान। 

(26) विद्युतीकरण योजना के लिए 135 करोड़ का प्रावधान। 

(27) महिला सुरक्षा के लिए वाहनों में लगेंगे जीपीएस 14.40 करोड़ का प्रावधान। 

(28) प्रदेश में 11 नए ऑडिटोरियम। 

(29) स्मार्ट सिटी के लिए 196 करोड़ का प्रावधान। 

(30) सुकमा कोंडागांव नारायणपुर में कन्या छात्रावास। 

(31) प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय में 6% की बढ़ोतरी हुई है। 

इस लिंक से आप व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन कर कर सकते है। 


Post a Comment

0 Comments