HTML/JavaScript

DA HRA Breaking : छग में महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने दी सहमती - गृह भाड़ा भत्ता भी पुनरीक्षित किया जायेगा

रायपुर abdsnews.com : राज्य के कर्मचारियों और अधिकारीयों की महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता में मामूली वृध्धि करने की सहमती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गयी है . साथ ही गृह भाड़ा भत्ता को पुनरीक्षित करने की बात भी कही गयी है . छग अधिकारी कर्मचारी महासंघ की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ये निर्णय लिया गया है .


मुख्यमंत्री निवास में छग अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के लिए बुलाया गया था ,जिसमे महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने लंबित 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ता देने की बात मुख्यमंत्री के सामने रखी .

मुख्यमंत्री ने कहा - 

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए केवल 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता को देय तिथि से देने पर अपनी सहमती जताई .साथ ही सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ता के लिए मुख्य सचिव से चर्चा करके निर्णय लेने की बात कही गयी .

महंगाई भत्ता में 6 प्रतिशत की वृध्धि देय तिथि से कही गयी है ,जिसकी एरियर राशि पर विचार किया जाएगा .साथ ही गृह भाड़ा भत्ता पर भी विचार करने की बात ही कही गयी है . 

6 प्रतिशत महगाई भत्ता बढ़ने पर अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत डीए मिलेगा .अभी भी केंद्र से 6 प्रतिशत पीछे रहेंगे राज्य कर्मचारी .

6 % DA बढ़ने पर वेतन गणना देखें 

राज्य सरकार के कर्मचारियों को अभी वर्तमान में 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है अब 6 % बढ़ने पर कुल 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा . इसके अनुसार वेतन गणना इस प्रकार है - 

सहायक शिक्षक(LB) की वेतन गणना 

यदि किसी सहायक शिक्षक(LB) का मूलवेतन 33100 है तो उसका वेतन गणना इस प्रकार होगी -

मूलवेतन = 33100 

महंगाई भत्ता (28%) = 9268 

गृह भाड़ा = 777 

मेडिकल भत्ता  = 600

गतिरोध भत्ता = 200 

कुल वेतन - 33100+9268+777+600+200= 43945/- 

कटौती - 3912 + 300 = 4272

प्राप्त वेतन - 43945 -4272 = 39673 /-

इसी प्रकार आप अन्य  मूलवेतन पर गणना कर सकते है .

 शिक्षक(LB) की वेतन गणना देखें 

यदि किसी  शिक्षक(LB) का मूलवेतन 42300 है तो उसका वेतन गणना इस प्रकार होगी -

मूलवेतन =42300

महंगाई भत्ता (28%) = 11844

गृह भाड़ा = 945

मेडिकल भत्ता  = 600

गतिरोध भत्ता = 200 

कुल वेतन - 42300+11844+945+600+200= 55889/- 

कटौती - 5076 + 300 = 5376

प्राप्त वेतन - 55889 - 5376 = 50513 /- 

इसी प्रकार आप अन्य  मूलवेतन पर गणना कर सकते है .

व्याख्याता (LB) की वेतन गणना 

यदि किसी सहायक शिक्षक (LB) का मूलवेतन 45400 है तो उसका वेतन गणना इस प्रकार होगी -

मूलवेतन = 45400

महंगाई भत्ता (28%) = 12712

गृह भाड़ा = 1079

मेडिकल भत्ता  =Not Allow

अन्य भत्ता = 600 

कुल वेतन - 45400+12712+1079+600= 59791/- 

कटौती - 7175 + 300 = 7475

प्राप्त वेतन - 59791 - 7475 =52316 /-

इसी प्रकार आप अन्य  मूलवेतन पर गणना कर सकते है .

Post a Comment

0 Comments