abdsnews.com : वेतन विसंगति दूर करने को लेकर एक बार फिर से सहायक शिक्षक आन्दोलन की राह पर है . इसी क्रम में आज पुरे प्रदेश भर के सहायक शिक्षक एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर राजधानी कुछ के लिए निकल पड़े है . धरना स्थल बुढा तालाब रायपुर में इकट्ठा होने के बाद हजारों की संख्या में सहायक शिक्षक विधानसभा घेराव के लिए कुछ करेंगे .
हड़ताल - 25 से 29 जुलाई तक कलम बंद -काम बंद आन्दोलन - देखें पूरी जानकारी
आखिर बार बार सहायक शिक्षकों को इस प्रकार आन्दोलन करने के लिए क्यों मजबूर है ? इस सवाल का जवाब तो सहायक शिक्षक ही बता पाएंगे . हमारे टीम ने जब इस सम्बन्ध में सहायक शिक्षकों से पूछा तो पता चला कि - सहायक शिक्षकों की ये मज़बूरी है जो उन्हें सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ रही है . क्योंकि वेतन विसंगति कोई नया मुद्दा नहीं है ,इस सम्बन्ध में सरकार को जानकारी भी है ,और सरकार के तरफ से आश्वासन भी दिया जा चूका है लेकिन परिणाम अभी तक शून्य है .
आपको बता दें कि नवम्बर -दिसम्बर 2020 में इसी वेतन विसंगति के खिलाफ सहायक शिक्षक 18 दिनों का ऐतिहासिक आन्दोलन किये थे तब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वयं इनसे कहा था कि आप बच्चों की चिंता करो ,हमें आपकी चिंता है . और जल्द ही आपके वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा .तब सहायक शिक्षकों ने प्रदेश के मुखिया का बात मानकर अपना आन्दोलन वापस लिया था .लेकिन आज तक सरकार की ओर से वेतन विसंगति के सम्बन्ध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है . इसी लिए सहायक शिक्षक एक बार फिर से अपनी अधिकार की लड़ाई के लिए लामबंध होकर विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिए है .
रास्ते में पुलिस द्वारा रोके जाने पर सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन देखें
विधान सभा घेराव के लिए राजधानी जाने वाले सहायक शिक्षकों को रोकने के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिए गए है . उसके बाद भी हजारों की सख्या में सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर पहुँच गए है .लेकिन जो सहायक शिक्षक पुलिस द्वारा रोक लिए गए है वे वहीँ पर नारे बाजी करते हुए आन्दोलन कर रहे है .
सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन का पुलिस भी कर रहे -रिकार्डिंग देखें ये विडियो
0 Comments