सत्र 2022-23 में स्कूल खुलते ही शिक्षा विभाग एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है . इसी क्रम में लोकशिक्षण संचालनालय को शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमे पुरे राज्य भर में विभिन्न स्तरों पर स्कूलों का निरिक्षण अभियान चलाने का आदेश दिया गया है . स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश और जिलेवार अधिकारीयों की सूचि आप नीचे देख सकते है .
छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा स्कूल निरिक्षण अभियान सम्बन्धी जारी आदेश में क्या कहा गया है - सभी बिंदु इस प्रकार है -
- विगत 2 वर्षों से कोविड महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था में आए व्यवधानों के बाद 16 जून 2022 से स्कूलों का नियमित सञ्चालन शुरू कर दिया गया है .
- बीते 2 सालों में बच्चों में हुए लर्निंग लास के साथ साथ बच्चों को नियमित रूप से स्कूल में उपस्थति करवाना एक चुनौती है और इस चुनौती का सामना करने के लिए समय में शिक्षकों की उपस्थति बहुत महत्वपूर्ण है .
- मीडिया रिपोर्ट एवं विभिन्न जिलों से प्राप्त शिकायतों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि स्कूलों में शिक्षक एवं प्रधान पाठक समय पर उपस्थित नहीं हो रहे है .
- वर्तमान शिक्षा सत्र में सिलेबस पूर्ण करने के लिए कैलेण्डर से लेकर सम्य्बध्ध परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है .स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश नीचे लिंक से डाउनलोड करें
- उक्त दिशा निर्देशों की पूर्ति के लिए शिक्षक गणों का समय पर स्कूलों में उपस्थति एवं उनको दिए गए दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया जाना अत्यंत आवश्यक है .
- इस हेतु पुरे प्रदेश भर में राज्य स्तर के अधिकारीयों से लेकर ब्लॉक / संकुल समन्वयक स्तर के अधिकारीयों के माध्यम से 18 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूलों में निरिक्षण अभियान चलाया जाना है .
- निरिक्षण अभियान हेतु राज्य स्तरीय अधिकारीयों की नियुक्ति लोकशिक्षण संचालनालय से एवं जिला स्तर के अधिकारीयों की नियुक्ति संभागीय संयुक्त संचालक या जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाना है .
- इस निरिक्षण अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार कर अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है .
18 से 30 जुलाई तक स्कूलों की निरिक्षण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी संभागीय संयुक्त संचालक , सभी जिला शिक्षा अधिकारी ,परियोजना समन्वयक ,डाईट के सभी प्राचार्य ,सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकास खंड श्रोत समन्वयक को आदेश जरी किया गया है .साथ ही किन किन बिन्दुओं पर स्कूलों का निरिक्षण किया जाना है ,उसका भी उल्लेख किया गया है .शिक्षा विभाग से जारी आदेश देखें -
शासन के निर्देशनुसार कई जिलों द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थति और बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है मुंगेली जिले में तो शिक्षकों की नियमित उपस्थति के लिए TSMS एप लांच किया गया है जो जीपीएस सिस्टम पर आधारित है .इसमें शिक्षक स्कूल आने और स्कूल से जाने के समय अपनी उपस्थति QR स्केन करके दर्ज करते है .
TSMS एप में उपस्थति कैसे दर्ज करें इसकी पूरी जानकारी पिछले आर्टिकल में बताया गया है .उसका लिंक ये है -
0 Comments