HTML/JavaScript

माह अप्रैल का वेतन खाते में जमा - कैसे बनाया है वेतन पूरी गणना देखें - Employee Salary Caculator Get Detail

कर्मचारियों का अप्रैल माह का वेतन देरी से सही पर आज उनके खाते में जमा हो गया है .आपको बता दें कि ekosh पोर्टल में अपडेट कार्य के चलते सर्वर पूरी तरह से डाउन हो गया है .जिसके कारण अप्रैल माह का वेतन जमा नहीं हो पाया है .जिस DDO से बिल जनरेट कर दिया गया था उनका वेतन ही जमा हुआ है .और जिनका बिल जनरेट नहीं हुआ है उनका वेतन अभी नहीं आया है .

GPF कटौती 12 % किया गया है 

अप्रैल माह से नवीन पेंशन स्कीम के तहत कटने वाली राशि बंद कर दी गयी है .इसके स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों के GPF खाता नम्बर जनरेट किया गया है .उस खाते में अब मूलवेतन का 12 % राशि जमा किया जायेगा .


अप्रैल माह के वेतन में मूलवेतन का 12 % राशि कटौती की गयी है .आपको नीचे मूलवेतन के आधार पर वेतन गणना करके बताया गया है .इसी के अनुसार आप अपना वेतन भी गणना कर सकते है .

मूलवेतन 32100 के लिए गणना देखें 

यहाँ पर एक सहायक शिक्षक के वेतन की गणना करके बताया गया है .जिसका वर्तमान मूलवेतन 32100 रूपये है .इसके आधार पर अन्य  मूलवेतन की गणना किया जा सकता है .

मूलवेतन (BASIC) = 32100 

महंगाई भत्ता (DA) 17 % = 5457

गृह भाड़ा (HRA) = 777

मेडिकल भत्ता (MA) = 600

गतिरोध भत्ता (OTHER) = 200 

कुल वेतन (Gross Salary) = 39134

वेतन से कटौती 

जीपीएफ (GPF) 12 % = 3852

जी आई एस (300) = 300 

कुल कटौती (Totel Deduction) = 4152 

प्राप्त कुल वेतन (In Hand) = 34982

इसी प्रकार आप अन्य मूलवेतन को आधार मानकर वेतन की गणना कर सकते है .

वेतन जमा का मैसेज देखें 



ये भी पढ़ें 

छग में कर्मचारियों को 5 % महंगाई भत्ते का तोहफा - देखें आपका वेतन कितना बढ़ा 

Post a Comment

0 Comments