रायपुर 1 मई 22 : मजदुर दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में वृध्धि की घोषणा की है . राज्य के कर्मचारियों को अब 5 % बढ़ोत्तरी के साथ कुल 22 % महंगाई भत्ता मिलेगा . इससे पहले राज्य कर्मचारियों को 17 % महंगाई भत्ता मिल रहा था .
बढ़ी हुई महंगाई भत्ता 1 मई से लागू होगी ,इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट करके दी है .
राज्य सरकार ने भले ही महंगाई भत्ता में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है ,लेकिन कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं है .महंगाई भत्ते की इस वृध्धि को राज्य कर्मचारी ऊंट के मुह में जीरा की उपमा दे रहे है .क्योंकि केन्द्रीय कर्मचारी को वर्तमान में 34 % डीए मिल रहा है . और अब 5 % बढ़ने के बाद भी राज्य कर्मचारियों को 22 % ही डीए मिलेगा
डीए बढ़ने पर वेतन गणना देखें
डीए बढ़ने के बाद कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी . जो मूलवेतन के अनुसार अलग अलग गणना की जा सकती है .चलिए आपको बताते है किस कर्मचारी को कितना लाभ मिलेगा .
मूलवेतन 32100 के लिए वेतन गणना
इस प्रकार यदि कोई कर्मचारी जिसका वर्मान मूलवेतन 32100 रूपये है ,उनको 5 % डीए बढ़ने पर केवल 1605 रूपये का लाभ मिलेगा .
इसी प्रकार आप अन्य मूलवेतन पर डीए की गणना करके प्राप्त वेतन में अंतर निकाल सकते है और जान सकते है कि 5 % महंगाई भत्ता बढ़ने पर आपको कितना लाभ होगा .
ऐसे ही नए नए अपडेट के लिए abdsnews.com पर नियमित विजित करें .धन्यवाद
0 Comments