HTML/JavaScript

CG-FLN-12-Question-And-Answer | माड्यूल 12 - बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण के प्रश्नोत्तरी देखें

CG_FLN_12 - Buniyadi Estar Ke Liye Khilauna Aadharit Shikshan Que - Ans

निपुण भारत के अंतर्गत शिक्षकों की ऑनलाइन निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण - Teacher Online NISHTHA 3.0 Training -का छठवां   चरण शुरू हो चूका है .इस छठवें   चरण में माड्यूल 11 और माड्यूल 12 का प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा लिया जा रहा है .उम्मीद है आप भी इस ऑनलाइन प्रशिक्षण को जरुर ले रहे होंगे .

प्रिय शिक्षक साथियों नमस्कार उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निष्ठा प्रशिक्षण  NISHTHA 3.0 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे .


आज के आर्टिकल में निष्ठा 3.0 के छठवें  चरण के माड्यूल 12 -CG_FLN_12-बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण  के प्रश्नोत्तरी के सभी प्रश्नों और उसके सही उत्तर बताया गया है .आप इस लेख में बताये गए प्रश्नों का अध्ययन करके पुरे 20 में 20 अंक (20/20) प्राप्त कर सकते है 

10 -10 प्रश्नों और उसके उत्तर क्रम से दिए गए है .पहले एक साथ 10 प्रश्न दिए गए है उसके बाद नीचे उन 10 प्रश्नों का उत्तर दिया गया है .प्रश्न क्रमांक 01 से 40  तक के प्रश्न और उसके उत्तर को चार ग्रुप  में बांटा गया .सभी प्रश्न और उसके उत्तर यहाँ देखें

माड्यूल  12 प्रश्न 01 से 10 देखें - Que No -01 To 10 

 प्रश्न 1 . "रिंग सेज पजल्स "किस प्रत्यय को सीखने में सहायता करते हैं ?

 प्रश्न 2 .स्वदेशी खिलौने बनते हैं -

 प्रश्न 3 .तकनीकी सहायता प्राप्त खिलौनों से मदद मिलती है 

 प्रश्न 4 .स्वदेशी खिलौने बच्चों को किसके साथ संबद्ध करते हैं ?

 प्रश्न 5 .डी -आई -वाई क्षेत्र को होना चाहिए -

 प्रश्न 6 .कैलाइडोस्कोप किसकी समझ विकसित करने के लिए बहुत उपयोगी है ?

 प्रश्न 7.निम्नलिखित में से कौन -सा सक्रिय शारीरिक खेल नहीं है ?

 प्रश्न 8 .कौन -से गतिविधि क्षेत्र में किचन सेट रखा जाना चाहिए ?

 प्रश्न 9 .बुनियादी स्टेज पर खिलौनों की शुरुवात करने का उद्देश्य है -

प्रश्न 10 .किस आयु में बच्चे संरचित तरीके से दूसरों के साथ खेलने की ईच्छा का प्रदर्शन करते हैं ?

उत्तर 01 से 10 तक - Answer No 01 To 10 देखें 

उत्तर 1 .क्रमबद्धता 

उत्तर 2 .स्थानीय कम लागत वाली सामग्री से 

उत्तर 3 .सीखने को आनंददायक बनाने में 

उत्तर 4 . संस्कृति

उत्तर 5 .अच्छी प्रकार से सामग्री रखी हुई ,साफ और व्यवस्थित 

उत्तर 6 .प्रतिबिम्ब और अपवर्तन के विज्ञान प्रत्यय 

उत्तर 7 .कंप्यूटर 

उत्तर 8 .नाटकीय क्षेत्र 

उत्तर 9 कम आयु से ही अनुभवात्मक सीखने को बढ़ावा देना

उत्तर 10 .6 -8 वर्ष 

माड्यूल  12 प्रश्न 11 से 20 देखें - Que No -11 To 20 

 प्रश्न 11 .बच्चों के लिए खिलौने का चयन के  लिए निम्नलिखित में से कौन -सा मार्गदर्शक मानदंड होना चाहिए ?

 प्रश्न 12 .बच्चों के लिए खेल सामग्री /खिलौनों का चयन करते समय निम्नलिखित में से किस बात पर विचार नहीं करना चाहिए ?

 प्रश्न 13 .निम्नलिखित में से पारम्परिक इमारत खिलौना पहचाने -

 प्रश्न 14 .निम्नलिखित में से कौन -सा गुजरात का प्रसिद्द स्वदेशी खिलौना है ?

प्रश्न 15. किचन रसोई खिलौने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन -सी बात सही नहीं है ?

 प्रश्न 16 .गुजरात में  "सेट ऑफ किचन यूटेंसिल्स "खिलौने के लिए निम्नलिखित में से कौन -सा नाम लोकप्रिय है ?

 प्रश्न 17 .किस आयु वर्ग पर खिलौना आधारित शिक्षण प्रारंभ किया जाना चाहिए ?

 प्रश्न 18 .बुनियादी स्टेज पर एक बाल -अनुकूल कक्षा में कौन -सी पद्धति का प्रयोग किया जाना चाहिए ?

 प्रश्न 19 .बच्चे वस्तुओं को ---------करना पसंद करते हैं क्योंकि वे स्वभाव से ही सीखने के लिए उत्सुक और जिज्ञाशु होते हैं। 

 प्रश्न 20 .किस स्टेज पर खिलौनों द्वारा सीखने की सबसे अधिक आवश्यकता होती है ?

उत्तर 11 से 20 तक - Answer No 11 To 20 देखें 

 उत्तर 11 .खिलौना बच्चे की आयु के उपयुक्त है 

 उत्तर 12 .बच्चों का आर्थिक स्तर 

 उत्तर 13 .जिगसॉ पजल्स 

 उत्तर 14 .ढिंगली डॉल्स 

उत्तर 15 .रसोई खिलौने आत्मनिरीक्षण में सहायता करते हैं। 

 उत्तर 16 .रसोई 

 उत्तर 17 .2 -3 वर्ष

 उत्तर 18 .खेल -खिलौने आधारित बाल केंद्रित पद्धति 

 उत्तर 19 .जोड़ -तोड़ 

 उत्तर 20 .फ़ाउंडेशल और प्रीप्रेटरी स्टेज 

माड्यूल  12 प्रश्न 21 से 30 देखें - Que No -21 To 30 

 प्रश्न 21 .ढिगली खिलौनों को ऐसे भी जाना जाता है -

 प्रश्न 22 .कैलैडिस्कोप किससे बनता है ?

 प्रश्न 23 .शैक्षिक सहायक रूप में खिलौनों के संदर्भ में कौन -सा कथन सही है ?

 प्रश्न 24 .छोटे बच्चों के लिए बनाये जाने वाले खिलौना केंद्र में होना चाहिए -

प्रश्न 25 .कक्षा में बच्चों को अपने --------लाने की अनुमति होनी चाहिए। 

प्रश्न 26 .डी -आई -वाई खिलौने बच्चों को किसमें चुनौती नहीं देतें ?

प्रश्न 27 .खिलौनों और शैक्षिक खेल सामग्री को नहीं होना चाहिए -विकासात्मक उपयुक्त 

प्रश्न 28 .फ़ाउंडेशनल स्टेज पर खेल व गतिविधि आधारित पद्धति को क्रियान्वित करने का आवश्यक घटक क्या है ?

प्रश्न 29 .खिलौनों का इतिहास कितना पुराना है ?

प्रश्न 30 निम्नलिखित में से कौन -साडी -आई -वाई आईडिया नहीं है ?

उत्तर 21 से 30 तक - Answer No 21 To 30 देखें 

उत्तर 21.कॉटन की गुड़िया 

उत्तर 22 .कार्डबोर्ड ,कांच के टुकड़े और कुछ अव्यवस्थित चित्र 

उत्तर 23 .खिलौनों के साथ खेलना छोटे बच्चों में महत्वपूर्ण कौशल विकसित 

उत्तर 24 .खिलौने और आयु उपयुक्त हस्तकौशलीय सामग्री

उत्तर 25 .खिलौने और गेम्स 

उत्तर 26 .आध्यात्मिक कौशल 

उत्तर 27 .सांस्कृतिक रूप से अप्रासंगिक 

उत्तर 28 .बाल अनुकूल परिवेश 

उत्तर 29 .सिंधु घाटी काल 

उत्तर 30 .बाजार से खिलौना हवाई जहाज खरीदना और इसके साथ 

माड्यूल  12 प्रश्न 31 से 40 देखें - Que No -31 To 40 

प्रश्न 31 .निम्नलिखित में से कौन -सा कथन सही है ?

प्रश्न 32 .बच्चों में छोटे समूह में शांत खेल को सुनिश्चित करने के लिए कौन -सा विचार अच्छा है ?

प्रश्न 33 .निम्नलिखित में से कौन -सा तकनीकी आधारित खेल है ?

प्रश्न 34 .किसने कहा है -"खेल भाषा और विचार के विकास में सहायक होते हैं। "

प्रश्न 35 खिलौने छोटे बच्चों  किसमें सहायता करते हैं ?

प्रश्न 36 .डी  -आई - वाई की फूल फार्म क्या है ?

प्रश्न 37 .छोटे बच्चो की भाषा और सम्प्रेषण कौशलों को बढ़ावा देने के लिए खिलौने टेलीफोन और बोलती पुस्तकें ------के कुछ उदहारण है 

प्रश्न 38 .स्वदेशी खिलौने के सन्दर्भ में कौन -सा कथन सही नहीं है ?

प्रश्न 39 .निम्नलिखित में से कौन -सा खेल लोकप्रिय पारंपरिक भारतीय खेल नहीं है ?

प्रश्न 40 ."रिंग सेज पजल्स "के संबंध में निम्नलिखित में कौन सी बात सही नहीं है ?

उत्तर 31 से 40 तक - Answer No 31 To 40 देखें 

उत्तर 31 .खिलौने बच्चों की स्वयं के बारे में तथा अपने चारों ओर के परिवेश 

उत्तर 32 .एक खेल क्षेत्र का सृजन 

उत्तर 33 .वीडिओ गेम्स 

उत्तर 34 लेव वयागोत्सकी

उत्तर 35 .संज्ञानात्मक विकास 

उत्तर 36 .डू   -इट  -योरसेल्फ 

उत्तर 37 .तकनीकी सहायता प्राप्त खिलौने 

उत्तर 38 .स्वदेशी खिलौने आसानी से उपलब्ध नहीं होते 

उत्तर 39 .क्रिकेट 

उत्तर 40 .कांच से बना होता है 

आज के लेख में निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण के अंतर्गत माड्यूल -12  CG_FLN_12-बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण  के प्रश्नोत्तरी की पूरी जानकारी दिया गया है . उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी . 

निष्ठा 3.0 के अन्य  सभी माड्यूल का लिंक नीचे दिया गया है .आप यहाँ से सभी माड्यूल की प्रश्नोत्तरी देख सकते है .


माड्यूल 01 - CG_FLN_01 - प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 02 -CG_FLN_02 -  प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 03- CG_FLN_03 - प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 04 - CG_FLN_04 - प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 05 -CG_FLN_05-  प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 06 -CG_FLN_06 -  प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 07 -CG_FLN_07 -  प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 08 - CG_FLN_08 - प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 09 -CG_FLN_09 - प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 10 -CG_FLN_10 -  प्रश्नोत्तरी 

माड्यूल 11 - CG_FLN_11 - प्रश्नोत्तरी 

Post a Comment

0 Comments