HTML/JavaScript

निष्ठा 3.0 माड्यूल 11 - शिक्षण अधिगम और मूल्याङ्कन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी -प्रश्नोत्तरी | CG FLN-11 Question And Answer

CG_FLN_11 - ICT  Question And Answer

निपुण भारत के अंतर्गत शिक्षकों की ऑनलाइन निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण - Teacher Online NISHTHA 3.0 Training -का छठवां   चरण शुरू हो चूका है .इस छठवें   चरण में माड्यूल 11  और माड्यूल 12   का प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा लिया जा रहा है .उम्मीद है आप भी इस ऑनलाइन प्रशिक्षण को जरुर ले रहे होंगे .

प्रिय शिक्षक साथियों नमस्कार उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निष्ठा प्रशिक्षण  NISHTHA 3.0 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे .


आज के आर्टिकल में निष्ठा 3.0 के छठवें  चरण के माड्यूल 11 - CG_FLN_11-  शिक्षण अधिगम और मूल्याङ्कन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण   के प्रश्नोत्तरी के सभी प्रश्नों और उसके सही उत्तर बताया गया है .आप इस लेख में बताये गए प्रश्नों का अध्ययन करके पुरे 20 में 20 अंक (20/20) प्राप्त कर सकते है 

10 -10 प्रश्नों और उसके उत्तर क्रम से दिए गए है .पहले एक साथ 10 प्रश्न दिए गए है उसके बाद नीचे उन 10 प्रश्नों का उत्तर दिया गया है .प्रश्न क्रमांक 01 से 40  तक के प्रश्न और उसके उत्तर को चार ग्रुप  में बांटा गया .सभी प्रश्न और उसके उत्तर यहाँ देखें

माड्यूल 11 - प्रश्न 1 से 10 -Question No 01 To 10

प्रश्न 1 .आईसीटी का अर्थ -------है। 

प्रश्न  2 .आईसीटी में तुल्यकालीन के -साथ साथ अतुल्यकालीन सीखने के अवसरों  पेशकश करने  क्षमता है जो --------में सबसे उपयुक्त है। 

प्रश्न  3 .निम्नलिखित में से किस  मिडिया प्लेटफार्म का उपयोग प्रक्रियात्मक ज्ञान आयाम में वृद्धि के लिए नहीं  किया सकता है। 

प्रश्न  4 .------स्तर पर निष्पादित सामग्री में पढ़ने ,लिखने और अंकगणित के लिए तत्परता शामिल हो सकती है। 

प्रश्न  5 .NEP 2020 के केंद्रीय क्षेत्रों में से एक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन )है जो हमेशा से ------का केंद्र था। 

प्रश्न  6 .प्राथमिक स्तर पर ------ उपयोग शिक्षकों  भागीदारी को प्रोत्साहित करने और आनंददायक तरीके से अधिगम को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है। 

प्रश्न  7 .MOOC का पूर्ण रूप है 

प्रश्न  8 .SWAYAM का पूर्ण रूप है :

प्रश्न  9 .सूक्ष्म स्तर इंगित करता है 

प्रश्न  10 .आईसीटी व्यक्तियों से लेकर समुदायों तक सभी के लिए उनके आर्थिक और सामाजिक कल्याण में सुधार के अवसर प्रदान करता है और समाज में हाशिये पर स्थित लोगों को मुख्यधारा में लाना --------का हिस्सा है।

प्रश्न क्रमांक 1 से 10 तक उत्तर देखें - Answer 01 To 10

उत्तर 1 .इंफ्रोरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Information and 

उत्तर 2 .जीवनपर्यन्त अधिगम बनाये रखना 

उत्तर 3 .टेक्स्ट (पाठ )

उत्तर 4 .पूर्व -प्राथमिक /प्राथमिक 

उत्तर 5 .पूर्व -प्राथमिक और प्राथमिक शिक्षा 

उत्तर 6 .डिजिटल गेम 

उत्तर 7 .मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (Massive Open Online)

उत्तर 8 .स्टडी वेब्स ऑफ़ एक्टिव -लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स 

उत्तर 9 .वास्तविक कक्षा का वह स्तर जहाँ शिक्षण अधिगम होता है। 

उत्तर 10 .सामुदायिक संबंधों में उन्नति

माड्यूल 11 - प्रश्न 11 से 20 -Question No 11 To 20

प्रश्न 11 .निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है। 

आईसीटी शिक्षण सामग्री को होना चाहिए -

प्रश्न  12 रचनात्मकता के लिए निम्नलिखित में  से किस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है। 

प्रश्न 13  .--------ऐसे वातावरण का विश्लेषण करता है जिसमें एक आईसीटी सक्षम शिक्षण -अधिगम प्रक्रिया संचालित होती है। 

प्रश्न  14  .एजुकेटिव 8 (Educative 8 )भी एक ऐसा ओपन स्रोत टूल है जो -----के लिए एक गेम है। 

प्रश्न  15 .टक्स मैथ (Tux Math )है -

प्रश्न  16 .कक्षा के वातावरण में ---------से तात्पर्य शिक्षकों /प्रौद्योगिकीय व्यक्तियों की उपलब्धता ,आईसीटी को संभालने में शिक्षक की योग्यता आदि से है। 

प्रश्न  17 .--------- विजुअलाइजेशन प्रक्रियाओं का समर्थन नहीं करता है ,जो कक्षा की स्थिति में आसानी से उपलब्ध नहीं है। 

प्रश्न  18 .शिक्षण -अधिगम में आईसीटी एकीकरण का अर्थ है 

प्रश्न  19 .-------------प्रयोगशाला  के अनुभवों और भौतिक प्रदर्शन /परीक्षण की भौतिक ढांचागत चुनौतियों को हल करने में मदद करता है।

प्रश्न  20 .टक्स गणित एक ----है। 

प्रश्न क्रमांक 11 से 20 तक उत्तर देखें - Answer 11 To 20

उत्तर 11 .सदैव उच्च भुगतान प्राप्त करता बने रहे 

उत्तर 12 .टक्सपेंट 

उत्तर 13 .संदर्भ 

उत्तर 14 .प्राथमिक स्तर 

उत्तर 15 .खेल 

उत्तर 16 .मानवीय संसाधन 

उत्तर 17 .मुद्रित सामग्रियां 

उत्तर 18 . ii,iii और iv 

उत्तर 19 .आभासी प्रयोगशालाएं

उत्तर 20 .गणित सॉफ्टवेयर 

माड्यूल 11 - प्रश्न 21 से 30 - Question No 21 To 30

प्रश्न 21 बच्चे ------के संपर्क में आने पर असुरक्षित स्थितियों में आ जाते हैं। 

प्रश्न  22 .-------उपकरणों /मीडिया को एकीकृत करना तभी प्रभावी होता है जब इसका उपयोग सामग्री और शिक्षण अभिगम की विधि के साथ उचित रूप से किया जाता है। 

प्रश्न  23 .---------वास्तविकता ,वास्तविक दुनिया के वातावरण का एक संवादात्मक अनुभव है जहाँ वास्तविक दुनिया में स्थित वस्तुओं को कम्प्यूटर द्वारा उत्पन्न अवधारणात्मक जानकारी ,कभी -कभी दृश्य ,श्रवण ,हैप्टिक ,सोमेटोसेंसरी और सूंघने संबंधित सहित कई  संवेदी तौर -तरीकों द्वारा बढ़ाया जाता है। 

प्रश्न  24 .ईसीसीई अधिगम के अनुभवों में प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन की प्रक्रिया को विभिन्न दृष्टिकोणों से देखा जा सकता है है। ये -------हो सकते हैं। 

प्रश्न  25 .किसी शब्द के रिकार्ड किये  उच्चारण की सही उच्चारण से तुलना करने की गतिविधि का अभ्यास कहाँ किया जा सकता है ?

प्रश्न  26 .TPACK का अर्थ है 

प्रश्न  27 .ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रोत्साहित करता है -

सही विकल्प  चयन करें -

प्रश्न  28 .ई -पाठशाला (ePathshala )द्वारा विकसित एक पोर्टल और ऐप है :

प्रश्न  29 .---------का अर्थ वर्ग आकार ,आयु के संदर्भ में विविधता ,सांस्कृतिक संदर्भ ,सामाजिक -आर्थिक स्थिति ,लिंग सीमांतता ,भौगोलिक स्थिति और प्रौद्योगिकी की उपलब्धता /पहुँच है। 

प्रश्न  30 .आईसीटी को एकीकृत करते समय विचार किये जाने वाले मापदंड निम्नलिखित है :

प्रश्न क्रमांक 21 से 30 तक उत्तर देखें - Answer 21 To 30

उत्तर 21 .हानिकारक और शोषक साइट 

उत्तर 22 .शिक्षाशास्त्र 

उत्तर 23 .संवर्चित 

उत्तर 24 .समष्टि -स्तर ,मध्य स्तर और सूक्ष्म -स्तर पर 

उत्तर 25 .भाषा प्रयोगशालाएं 

उत्तर 26 .टेक्नालॉजी पेडागाजी ऐंड कंटेंट नॉलेज 

उत्तर 27 i,iii,iv

उत्तर 28 .सीआईईटी ,एनसीईआरटी (CIET,NCERT )

उत्तर 29 .जनसांख्यिकीय 

उत्तर 30 .सामग्री की प्रकृति ,आधारभूत संरचना और मानव संसाधन

माड्यूल -11 प्रश्न 31 से 40-Question No 31 To 40

प्रश्न 31 .पक्षियों ,जानवरों और विभिन्न प्राकृतिक ऑडियों आदि की विभिन्न ध्वनियों को सिखाने  लिए उपयोग किया जाने वाला ---------अधिक उपयुक्त संसाधन है। 

प्रश्न  32 .NEP 2020 ,वर्ष -------तक प्राथमिक विद्यालय में सार्वभौमिक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्राप्त करने  सिफारिश करता है। 

प्रश्न  33 .शिक्षार्थी के आयाम जिन्हे आईसीटी का उपयोग करने के लिए समझने की आवश्यकता है ,वे क्या है ?

प्रश्न  34 .निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर में बच्चा स्टैप ड्राईंग के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकता है -

प्रश्न  35 .छात्रों को अधिगम गतिविधियों के लिए प्रेरित करना और प्रामाणिक ,चुनौतीपूर्ण ,बहु -विषयक और बहु -संवेदी बनाना ------का हिस्सा है। 

प्रश्न  36 .टक्स गणित एक ----है। 

प्रश्न  37 .पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक शिक्षा में आईसीटी का अतिरिक्त उपयोग -------होगा। 

प्रश्न  38 .-------- को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के मध्य अपनाया नहीं जा सकता। 

प्रश्न  39 .यदि कोई स्कूल अपने छात्रों को वास्तविक अध्ययन समय को कम किये बिना दोहरी पाली (dual shift )प्रणाली अपनाता है तो उसे -------कहा जाता है। 

प्रश्न  40 .पूर्व -प्राथमिक /प्राथमिक स्तर पर निष्पादित सामग्री को मोटे तौर पर ज्ञान के निम्नलिखित आयामों के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है -

प्रश्न क्रमांक 31 से 40 तक उत्तर देखें - Answer 31 To 40

उत्तर 31  .ऑडिओ श्रोत 

उत्तर 32 .2025 

उत्तर 33 .जन सांख्यिकीय ,संज्ञानात्मक ,प्रभावशाली ,सामाजिक ,शारीरिक 

उत्तर 34 .टक्स पेंट (Tux paint)

उत्तर 35 .अधिगम की गुणवत्ता वृद्धि 

उत्तर 36 .गणित सॉफ्टवेयर 

उत्तर 37 .शारीरिक रूप से हानिकारक 

उत्तर 38 .मुद्रित सामग्री 

उत्तर 39 .क्षमता वृद्धि 

उत्तर 40 .तथ्यात्मक ,संकल्पनात्मक प्रक्रियात्मक ,मेटाकामनिशन

Module 12 प्रश्नोत्तरी देखें - CG-FLN-12-Answer

Post a Comment

1 Comments

  1. Fln-11 saphalta purvak puran dikha raha hai phir bhi korse me anvarat dikha raha hai kau? Karan kya hai?.

    ReplyDelete