HTML/JavaScript

पदोन्नति में काउंसलिंग के माध्यम से होगी पदस्थापना - जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किये आदेश |Posting will be done through counseling in promotion

पदोन्नति में होगी काउंसलिंग - शासन के निर्देशानुसार वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षक और शिक्षक एल बी की पदोन्नति प्रधान पाठक और उच्च वर्ग शिक्षक के पद में होना है .जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है .शिक्षक एल बी की पदोन्नति मिडिल स्कूल प्रधान पाठक में होगी .इसी प्रकार सहायक शिक्षक स्नातक एवं प्रशिक्षित की पदोन्नति शिक्षक एल बी में एवं सहायक शिक्षक प्रशिक्षित की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल के पद में होगी .

पदोन्नति में होगी काउंसलिंग -आदेश जारी 

पदोन्नति की प्रक्रिया में पारदर्शिता हो इसके लिए शासन स्तर से सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिए गये है .और कर्मचारी संगठनों ने भी पदोन्नति में काउंसलिंग की मांग शासन से नियमित रूप से कर रहे है .


पदोन्नति में काउंसलिंग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायगढ़ द्वारा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारीयों को एक लेटर जरी किया है जिसमे कहा गे है कि शासन के निर्देशानुसार इस जिले के सहायक शिक्षक एल बी की पदोन्नति प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद में किया जाना है .

Related Post - शिक्षकों की पदोन्नति सूचि जारी - देखें किसे कहा मिला पदस्थापना 

पात्र सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था निम्नानुसार की जाएगी - पदोन्नति के लिए काउंसलिंग सम्बन्धी आदेश आप नीचे देख सकते है .आदेश को आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है .



Download Counseling Order By DEO

Post a Comment

0 Comments