HTML/JavaScript

वेतन ब्रेकिंग : हड़ताल अवधि की वेतन भुगतान के आदेश | Order for payment of salary Of December Strike Period

Raipur 05.02.22: सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग की दिसम्बर माह का  वेतन भुगतान अभी तक नहीं हो पाया था .जिसके कारण सहायक शिक्षकों को वेतन के अभाव में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .दरअसल छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति के विरोध में अनिश्चित कालीन आन्दोलन किये थे .

प्रदेशव्यापी अनिश्चित कालीन आन्दोलन 11  दिसम्बर से 28 दिनों तक कुल 18 दिन चला था ,और अंत में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आश्वाशन पर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपना आन्दोलन वापस ले लिए था .

आन्दोलन वापस होने के बाद ही प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला द्वारा कहा गया था कि 5 जनवरी तक हर हाल में दिसम्बर माह का वेतन सहायक शिक्षकों को मिल जाएगा .लेकिन आज 5 फरवरी तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है. .


हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान के आदेश 

मंत्रालय महानदी भवन रायपुर द्वारा लोकशिक्षण संचालनालय  को सहायक शिक्षकों को माह  दिसम्बर 2021 के हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए है .

छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोकशिक्षण संचालनालय को आदेश दिया गया है कि सहायक शिक्षकों द्वारा किये गए 18 दिन हड़ताल अवधि को नियमानुसार अवकाश घोषित करते हुए वेतन जारी किया जाये।

सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा लगातार हड़ताल अवधि के वेतन के लिए अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात किया जा रहा था,,और अंततः आज वेतन सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया गया है.

वेतन भुगतान सम्बन्धी शिक्षा विभाग के आदेश देखें 

Download Order Of Education Department 



हड़ताल अवधि का वेतन कब बनेगा   ??

सहायक शिक्षकों के हडताल अवधि 18 दिन का वेतन जारी करने के आदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है अब सभी DDO द्वारा जल्द ही वेतन बनाकर ट्रेजरी में जमा किया जायेगा .संभवतः सोमवार या मंगलवार को वेतन बनाया जायेगा .

Post a Comment

1 Comments