HTML/JavaScript

वेतन विसंगति दूर करने के अलावा कुछ भी स्वीकार्य नहीं - आश्वाशन या अंतरिम राहत पर हड़ताल वापस हुआ तो ....सहायक शिक्षकों में ........

सहायक शिक्षकों के  प्रदेशव्यापी अनिश्चित कालीन आन्दोलन दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रहा है और ,साथ ही सहायक शिक्षकों की उम्मीद अपनी मांग पूरी होने पर टिकी हुई है . राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा भी सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति को स्वीकार किया गया है और आश्वाशन भी दिया गया है कि उनकी मांग जरुर पूरा किया जाएगा .

उधर सहायक शिक्षकों के बीच एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि वेतन विसंगति दूर करने के अलावा उन्हें कुछ भी स्वीकार्य नहीं होगा ,यदि आश्वाशन या अंतरिम राहत पर हड़ताल वापस होता है तो बड़ी बगावत हो सकती है .ऐसे में शीर्ष नेतृत्व कर रहे सहायक शिक्षक प्रतिनिधियों पर बड़ा दबाव रहेगा .

ये मैसेज सोशल मिडिया में हो रहा वायरल 


👉1.हमने इस आदोंलन में अपना वेतन कटवाया।

👉2.अपनी छुट्टियां कुर्बान कर दी।

👉3.अपने अपने संघ से दूर हुवे।

👉4.आंख बंद कर के फेडरेशन के साथ चल रहे है।

👉5.अपना खून🩸 तक दिया।

👉6.अपना विश्वास और साथ दिया।

👉7.कर्ज लेकर आंदोलन में आर्थिक मदद की है।

👉8.अपना घर बार परिवार छोड़ कर रायपुर पंडाल में डटे हुवे है।

👉9.अपने वरिष्ठ साथियो वर्ग 1 और 2 से भी दूर होना पड़ा है।

अपना सर्वस्व लगाने के बाद अब सिर्फ और सिर्फ वेतन विसंगति दूर किये जाने की घोषणा पर ही आंदोलन वापस होगा।

आश्वाशन या फिर अंतरिम राहत जैसी किसी बात पर यदि आंदोलन वापस हुवा तो .........


😡😡😡😡😡😡😡😡

आन्दोलरत सहायक शिक्षक

              फेडरेशन

इस प्रकार सहायक शिक्षकों के अन्दर आक्रोश भी देखा जा सकता है .सरकार के खिलाफ तो सहायक शिक्षक आक्रोशित है ही ,यदि वेतन विसंगति की समस्या को बिना दूर किये हड़ताल वापस लिया गया तो छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों के उपर भी आम सहायक शिक्षक आक्रोशित हो जायेंगे .

आन्दोलन का परिणाम जो भी हो ,लेकिन सरकार और सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी दोनों दबाव में दिख रहे है .

आज दोपहर 3.00 बजे मंत्रालय में शिक्षा मंत्री से तीसरे दौर की  वार्ता के लिए सहायक शिक्षकों को बुलाया गया है , इससे पहले आज ही  मुख्य  सचिव से भी चर्चा हो चुकी है . सरकार की  ओर से आन्दोलन को समाप्त करने की पूरी कोशिश  जारी है ,अब देर शाम तक क्या होता है ये देखने वाली बात होगी .

इसे पढ़ें - सहायक शिक्षक और सरकार के बीच तीसरे द्वारा की वार्ता - आज समाप्त हो जाएगा आन्दोलन 

Post a Comment

0 Comments