HTML/JavaScript

CG_FLN_05 Question And Answer | निष्ठा माड्यूल - विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ - प्रश्नोत्तरी देखें

NISHTHA 3.0 - Module 05 Question And Answer 

प्रिय शिक्षक साथियों नमस्कार ,उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निष्ठा प्रशिक्षण NISHTHA 3.0 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे . अभी निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 के तीसरे चरण में माड्यूल 5 और 6 की ऑनलाइन ट्रेनिंग चल रही है .

आज के आर्टिकल में निष्ठा 3.0 के तीसरे चरण के माड्यूल 5 विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ  के प्रश्नोत्तरी की पूरी सूचि बताया गया है .आप इस आर्टिकल के माध्यम से पुरे 100 प्रतिशत अंक (20/20) प्राप्त कर सकते है .तो चलिए साथियों शुरू करते है .

CG_FLN_05 Question And Answer

प्रश्न 1 से 10 - प्रश्नोत्तरी देखें 

 1 शैक्षणिक /शिक्षण में पारगमन गतिविधियों का उद्देश्य होता है .

उत्तर- बच्चों को एक गतिविधि से दूसरी गतिविधि तक ले जाने में सहायता करना 

2- पूर्व प्राथमिक स्तर -3 के लिए निर्धारित आयु क्या है 

उत्तर -5 +

 3- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए निर्धारित दैनिक अवधि घंटों में कितनी है।

 उत्तर- प्रत्येक दिन 4 घंटे 

4- बाल वाटिका कार्यक्रम के क्रियान्वयन की अवधि है 

उत्तर -1 वर्ष 

5- बच्चों की एक से अधिक मातृभाषा /घर की भाषा होने की स्थिति में शिक्षक से क्या करने की अपेक्षा की जाती है .

उत्तर- छात्रों को कक्षा में अधिक से अधिक भाषाओं को अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में उपयोग किए जाने की स्वतंत्रता  देना

6- विकासात्मक लक्ष्य-1 के अंतर्गत आने वाले कौशल एवं अवधारणाएं कौन सी है .

उत्तर- स्वयं के प्रति जागरूकता ,सामाजिक रुप से वांछनीय व्यवहार, स्वास्थ्य पोषण ,स्वच्छता , स्वयं की सुरक्षा एवं गत्यात्मक कौशल।

7- गतिविधियों वर्कशीट एवं चित्रों के संदर्भ में शिक्षकों को किस तरह की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए 

उत्तर -उसे संशोधित करने एवं प्रासंगिक बनाने के संदर्भ में.

8- बच्चों के विकास का मूल्यांकन करने एवं उसका रिकॉर्ड रखने के लिए मूल्यांकन संबंधी कार्य योजना के कितने सत्रों के बारे में समझाया गया है 

उत्तर -तीन

9- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इस बात का समर्थन करती है कि बच्चों की शिक्षा जारी रहनी चाहिए 

उत्तर- पूर्व प्राथमिक स्तर से लेकर प्रारंभिक प्राथमिक कक्षाओं तक .

10- पोर्टफोलियो से क्या तात्पर्य है .

उत्तर -प्रत्येक बच्चे द्वारा किए जाने वाले कार्यों का संकलन.

प्रश्न क्र 11 से 20 -प्रश्नोत्तरी देखें 

11- मानव जीवन के किस चरण में मस्तिष्क का विकास तीव्रता से होता है .

उत्तर- प्रारंभिक बाल्यावस्था 

12-साप्ताहिक कार्य योजना से क्या तात्पर्य है .

उत्तर -एक सप्ताह में कार्यान्वित की जाने वाली गतिविधियों की दिन वार योजना .

13- निम्नलिखित में से कौन सा दस्तावेज एफ एल एन मिशन का एक भाग है ।

उत्तर- विद्या प्रवेश

14- दाल बाटी का कार्यक्रम स्कूलिंग के किस स्तर के बच्चों के लिए निर्मित है .

उत्तर -पूर्व प्राथमिक स्तर 3 के बच्चों के लिए

15- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दी गई बुनियादी अवस्था में शामिल आयु वर्ग है 

उत्तर -3 से 8 वर्ष

16- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूली शिक्षा के किस स्तर पर या चरण में बच्चों के बीच शिक्षण की न्यूनतम स्तर का उल्लेख है 

उत्तर -प्राथमिक

17- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शुरुआती कक्षाओं में बच्चों को किस प्रकार के क्रियाकलाप के अवसर दिए जाने की बात करती है 

उत्तर- सृजनात्मक, जिज्ञासातमक, आयु एवं विकास के अनुरूप

18- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका में मूल्यांकन की किस प्रक्रिया के बारे में बताया गया है उत्तर- नियमित /निरंतर /सतत एवं बहुआयामी

19- मुक्त खेल क्या है ।

उत्तर -बच्चे द्वारा की गई गतिविधि.

20- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका कार्यक्रम के अंतर्गत कितने विकासात्मक लक्ष्यों को पूरा का समावेश किया गया है उत्तर- विकासात्मक लक्ष्य

प्रश्न क्र 21 से 30 -प्रश्नोत्तरी देखें

21- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका कार्यक्रम का मूल उद्देश्य क्या है 

उत्तर -प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों का व्यवधान रहित शिक्षा सुनिश्चित करना.

22- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षण के निम्न स्तर से उत्पन्न संकट किन दो पहलुओं को रेखांकित करता है 

उत्तर-बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान.

23- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका में दिए गए सतत मूल्यांकन से शिक्षकों को किस प्रकार सहायता मिलेगी

 उत्तर -सीखने सिखाने से जुड़ी रणनीतियां खेल की सामग्रियों गतिविधि के क्षेत्रों आदि को अपनाने एवं उसे सुधारने में.

24- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका में किस प्रकार की खेल शिक्षण सामग्री का सुझाव दिया गया है ।

उत्तर -देश में निर्मित स्थानीय कम लागत की अथवा शून्य लागत की सामग्री.

25- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्री स्कूल स्तर 3:00 के लिए उपयोग की गई परिभाषिक शब्दावली क्या है .

उत्तर -बाल वाटिका

26- बच्चों को निर्देश किस भाषा में दिए जाने चाहिए ।

उत्तर -मातृभाषा अथवा ज्यादातर बच्चे जिस भाषा विशेष से परिचित हो.

27- विद्या प्रवेश कार्यक्रम के क्रियान्वयन की अवधि क्या है .

उत्तर -12 सप्ताह

28- गतिविधियों में संतुलन का सही उदाहरण क्या है 

उत्तर -शिक्षक द्वारा आरंभ की गई एवं बच्चे द्वारा आरंभ की गई गतिविधियां।

29- बच्चों को वर्कशीट कब दी जानी चाहिए ।

उत्तर -गतिविधि के आरंभ होने के समय.

30- मुक्त खेल क्या है .

उत्तर-शिक्षक द्वारा एक छोटे समूह में की गई गतिविधि.

प्रश्न क्र 31 से 40 -प्रश्नोत्तरी देखें

31- निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि दी गई साप्ताहिक कार्य योजना के अनुसार दैनिक दिनचर्या गतिविधियों में शामिल है उत्तर -परस्पर अभिवादन एवं मिलना सर्किल टाइम और निर्बाध संप्रेषण.

32- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका कार्यक्रम केंद्रित है ।

उत्तर-कौशलों एवं अवधारणाओं के विकास पर.

33- डी आई वाई से क्या तात्पर्य है ।

उत्तर- स्वयं करें

34- कौन सा सन घटक भाषा और साक्षरता को उसके पूर्ण रूप में व्यक्त करता है .

उत्तर -मौखिक ,पढ़ना एवं लिखना।

35- गतिविधियों में संतुलन का सही उदाहरण क्या है 

उत्तर-शिक्षक द्वारा आरंभ की गई एवं बच्चे द्वारा आरंभ की गई गतिविधियां.

36- विद्या प्रवेश कार्यक्रम स्कूलिंग के किस स्तर के बच्चों के लिए तैयार किया गया है 

उत्तर -कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए.

37- एफ एल एन  मिशन के निर्देशों में स्तर 3 के तौर पर उल्लिखित दस्तावेज कौन सा है ।उत्तर- बाल वाटिका.

38- विद्या प्रवेश एवं बाल वाटिका कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों तथा वर्कशीट अथवा सीखने सिखाने से जुड़े अनुभवों का विकास किया जाना चाहिए .

उत्तर -तीनों विकासात्मक लक्ष्यों

 के इर्द-गिर्द।

39- एफ एल एन मिशन का पूर्ण रूप है।

 उत्तर- निपुण भारत मिशन

40- गतिविधि या रुचि क्षेत्रों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को निम्नलिखित के लिए अवसर प्रदान करना है ।

उत्तर -निर्बाध रूप से खेलना भरपूर खेलना (फ्री प्ले)

निष्ठा माड्यूल 6 प्रशोत्तरी देखें 

Post a Comment

2 Comments