HTML/JavaScript

सहायक शिक्षकों का आन्दोलन समाप्त हुआ - मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद सहायक शिक्षकों ने हड़ताल ख़त्म किया | After the assurance of the Chief Minister, the assistant teachers called off the strike.

सहायक शिक्षकों को मिलेगा बड़ी सौगात - मांग पूरी होगी -  मुख्यमंत्री 

वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर 18 दिनों से चल रहा सहायक शिक्षकों का आन्दोलन अंततः समाप्त हो गया है . आज का दिन काफी हलचल भरा रहा क्योंकि सुबह से ही वार्ता चलने की बात चल रही थी .हड़ताल का आज समाप्त होना लभगग तय था ,इसका करना मुख्य रूप से मिड लाइन आंकलन को माना जा रहा है .

मुख्यमंत्री से वार्ता - आश्वाशन और हडताल समाप्त 

सहायक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मुलाकात करने के बाद और उनके आश्वाशन को स्वीकार करते हुए आन्दोलन समाप्त  कर दिए है . वेतन विसंगति कैसे दूर होगी इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है .

आन्दोलन समाप्ति की घोषणा -विडियो देखें 


मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने एक विडियो जारी  कर आन्दोलन समाप्ति की घोषणा की है . मुख्यमंत्री से क्या चर्चा हुआ ? क्या आश्वाशन मिला विडियो में देखें .

Post a Comment

0 Comments