HTML/JavaScript

विकासखंड शिक्षा अधिकारी के वेतन रोकने के आदेश - BEO ने शासन के आदेश का नहीं किया पालन

बिलासपुर (abdsnews): जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर से एक लेटर जारी हुआ है जिसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के वेतन रोकने के आदेश दिए गए है .क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें - 

जैसे कि आपको मालूम ही होगा बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का हमेशा से विवादों और नए नए कारनामे से नाता रहा है . इसी क्रम में बिल्हा BEO ने एक बार फिर शासन के आदेश को दरकिनार किया है ,जिसका खामियाजा अब उन्हें वेतन रुकने के रूप में भुगतना पडेगा .

देखें ये है कारण  

राज्य सरकार विकासखण्ड स्तर पर वेतन-भत्ता और अन्य खर्चों के लिए जो राशि उपलब्ध कराती है, उसके आय-व्यय पत्रक का पुनर्मिलान कर हर 3 महीने में BCO (बीसीओ ) को भेजा जाना होता है, लेकिन बिल्हा विकासखंड शिक्षाधिकारी ( BEO ) ने शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए  हुए आय-व्यय पत्रक का ब्यौरा नहीं भेजा।

जिसके कारण उच्च कार्यालय द्वारा बिल्हा बीइओ को फटकार लगते हुए आगामी माह का वेतन रोकने के आदेश दिए गए है .

वेतन रोकने के आदेश देखें 



Post a Comment

0 Comments