HTML/JavaScript

NAS 2021 Mock Test-1 | राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के लिए स्कूलों को Mock Test लेने के निर्देश - OMR Sheet कैसे भरें -यहाँ देखें

NAS 2021,,, Mock Test-1

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS )परीक्षा 2021 नवम्बर  में लिया जाएगा ,उससे पहले सभी स्कूल अपने विद्यार्थियों को NAS 2021 के लिए तैयार करेंगे . जिसका पहला चरण Mock Test-1 से शुरू हो रहा है .

Mock Test-1 का आयोजन सभी स्कूल को करने का निर्देश उच्च कार्यालय से जारी किया गया है ,जिसमे स्पष्ट कहा गया है कि राष्ट्रिय उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए बच्चों को अभ्यास कराते हुए सभी महत्वपूर्ण जानकारी दें .

Mock Test-1  के दिशा निर्देश देखें 

  • मॉक टेस्ट -1 का आयोजन सभी स्कूलों  को अनिवार्य रूप से दीवाली अवकाश के पहले  करना होगा .
  • मॉक टेस्ट -1 कक्षा 3 री और 5 वीं के लिए 1 घंटे तथा कक्षा 8 वीं और 10 वीं के लिए 1 :30 घंटे का होगा .
  • विद्यालय अपनी सुविधा के अनुसार  इस परीक्षा का आयोजन अपने शाला स्तर पर करेंगे .
  • मॉक टेस्ट -1 का पीडीऍफ़ whatsapp के माध्यम से BRCC ,PLC ,CAC द्वारा प्रत्येक स्कूलों  तक पहुंचा दी  जाएगी .आप इसे टेलीग्राम group के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है .
  • प्रधान पाठक एवं प्राचार्य द्वारा इस पीडीऍफ़ का प्रिंट निकलवाकर परीक्षा का आयोजन करना है .प्रिंट इत्यादि का व्यय शाला स्तर पर किया जाएगा .
  • सभी प्राचार्य और प्रधान पाठक ,एवं शिक्षकों को प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाये रखने है .
  • मॉक टेस्ट -1 का माडल उत्तर जल्द ही  जारी किया जाएगा ,जिसके आधार पर शाला स्तर पर उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी .
  • शाला स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा .
  • मॉक टेस्ट -1 कक्षा 3 री ,5वी ,8 वीं और 10 वीं के प्रत्येक बच्चे से लेनी है . 
  • प्रत्येक बच्चे द्वारा सभी प्रश्नों के उत्तर पर गूला भरा गया है ,ये भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए .
  • इस मॉक टेस्ट -1 को लेने का उद्देश्य बच्चों को NAS पेपर के मुख्य पेज की जानकारी देना तथा ओएमआर सीट में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को बच्चों द्वारा सही से भरवाया जाये .


NAS प्रश्न पत्र डाउनलोड करें 

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 के लिए सभी स्कूलों में पहले से बच्चों को तैयारी करवाया जा रहा है .इसके लिए मुख्य परीक्षा के तर्ज पर ओएमआर सीट में उत्तर लिखने का अभ्यास बच्चों को होना चहिये .इसके लिए मॉक टेस्ट -1 आयोजन करना अनिवार्य है .

NAS परीक्षा कक्षा 3 री ,5 वीं ,8 वीं और 10 वीं के  टेस्ट -1 के लिए प्रश्न पत्र का प्रारूप आप नीचे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है .





ऐसे भरें ओएमआर सीट - भरे हुए OMR Seet देखें 



बच्चों को प्रश्नों के उत्तर ओएमआर सीट में दर्ज करना है .इसके लिए सबसे पहले शिक्षक बच्चों को ओएमआर सीट भरने के बारे में अच्छे से समझा दें .यहाँ पर आपको बताया गया है कि ओएमआर सीट कैसे भरें -




Post a Comment

1 Comments