HTML/JavaScript

CGSOS Result : छग राज्य ओपन स्कूल कक्षा 10 वीं 12 वीं रिजल्ट 2023 - ऐसे देखें अपना रिजल्ट

 Cg Open School 10 Th-12Th Result -2023 

छग राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत हाई स्कूल (कक्षा 10 वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12 वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in एवं http://www.result.cg.nic.in में जाकर देख सकते है। वेबसाइट लिंक नीचे दिया गया है , आप इस आर्टिकल के माध्यम से भी सीधे अपना रिजल्ट देख सकते है .रिजल्ट लिंक नीचे दिया गया है। 

सत्र 2021-22 में ओपन बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा सेंटर में लिया गया था ,जिसमे परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में जाकर सभी विषयों की परीक्षा दिए थे . इससे पहले कोरोना के कारण घर में ही लिखकर उत्तर पुस्तिका जमा किया गया था .



कक्षा 10 वीं की परीक्षा  04 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और कक्षा 12 वीं की परीक्षा 01 अप्रैल से 02 मई तक आयोजित की गयी थी . इसे मूल्याङ्कन के पश्चात अब परिणाम जारी किया गया है। 

इससे पहले14 मई  को छग  बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12 वीं का  परीक्षा परिणाम जारी किया गया था जिसे आप इस लिंक में जाकर देख सकते है - CGBSE- 10TH &12 Th Result -कक्षा 10 वीं -12वीं  का रिजल्ट ऐसे चेक करें 

ओपन स्कूल  रिजल्ट जारी ऐसे चेक करें 

छग राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं  का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिसे आप नीचे बताये गए स्टेप का फॉलो करते हुए आसानी से देख सकते है। 

1 - सबसे पहले आपको ओपन स्कूल के आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in में जाना है। 

2- अब High School/Higher Secondry Result 2022 पर टैप करें। 

3 - रिजल्ट देखने के लिए नए इंटरफेस खुलेगा जिसमे अपना रोलनंबर और कैप्चा कोड भरकर Submit पर टैप करें। कक्षा 10 वीं के लिए High school और कक्षा 12 वीं के लिए Higher Secondry वाले भाग में रोल नम्बर भरें . जैसा कि चित्र बताया गया है। 




4 - जैसे ही आप Search पर टैप करेंगे स्क्रीन में आपका रिजल्ट दिखाई देगा ,इसे डाउनलोड कर सकते है। 

ये है 10 वीं -12 वीं रिजल्ट देखने  के डायरेक्ट लिंक 

Result Server I 

Result Server II 

Result Server III 

Result Server IV

Post a Comment

2 Comments