HTML/JavaScript

मोहल्ला क्लास ,सेतु पाठ्यक्रम और आंकलन प्रक्रिया के लिए राज्य स्तरीय वेबिनार में शामिल होने के लिए पंजीयन करें

 राज्य स्तरीय वेबिनार - 13.07.2021 

मोहल्ला कक्षा सेतु अभियान व आकलन के संबंध में आज राज्य स्तरीय वेबीनार

रायपुर, 13 जुलाई 2021-पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत मोहल्ला कक्षा के संचालन सेतु अभियान एवं आकलन के संबंध में मार्गदर्शन देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद SCERT द्वारा आज 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया है।

राज्य स्तरीय वेबिनार में पहले शिक्षकों को पंजीयन करना होगा। पंजीयन का लिंक नीचे दिया गया है। साथ ही वेबिनार में शामिल होने के लिए भी लिंक आपको नीचे दिया गया है इसमें क्लिक करके आप वेबिनार में शामिल हो सकते है। 

प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह डायरेक्टर एससीईआरटी डी राहुल वेंकट सर के निर्देशन में इस वेबीनार में एडिशनल डायरेक्टर डॉ योगेश शिवहरे डिप्टी डायरेक्टर श्री उमेश साहू समग्र शिक्षा के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ एम सुधीश असिस्टेंट डायरेक्टर एवं स्टेट मीडिया सेंटर के नोडल अधिकारी प्रशांत पांडे एससीईआरटी के विद्या डांगे डॉ विद्या चंद्राकर व  पीटी डी के प्रकोष्ठ प्रभारी डे केश्वर वर्मा तथा प्रत्येक संभाग से एक संकुल प्रभारी दो-दो मिनट अपने विचार व्यक्त करेंगे। 

वेबीनार में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाइट, जिला मिशन समन्वयक और प्रत्येक जिले से  संकुल समन्वयक पढ़ाई तुहार द्वार के  प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड समन्वयक एवं शिक्षक गण शामिल होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी और सभी संकुल स्रोत समन्वयकों व शिक्षकों को अनिवार्य रूप से यूट्यूब के माध्यम से वेबीनार में शामिल होने के लिए निर्देशित करें।वेबिनार में शामिल होने के लिंक नीचे दिया गया है।  

वेबीनार में शामिल होने के लिए लिंक


  https://www.youtu.be/DjNACiT9cN8 

प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु गूगल फार्म लिंक - 


  https://forms.gle/finskXPyQEN5SpoaA   

Post a Comment

0 Comments