रायपुर 20.11.21 : शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की प्रक्रिया अभी भी जारी है। 20 नवम्बर को विभिन्न सहायक शिक्षक एल बी ,शिक्षक एल बी व्याख्याता एल बी और प्राचार्य की तबादला राज्य स्तर से की गयी है।
स्कूल शिक्षा विभाग से जारी इस तबादला सूचि में कुल 9 लोगों का नाम शामिल है।इससे पहले 12 नवम्बर को भी एक transfer list जरी हुआ था जिसमे 15 शिक्षक शामिल थे .
पढ़ें - छग में इन कर्मचारियों को मिलेगा 31 % डीए - मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
ट्रांसफर ऐच्किछिक ,प्रसासनिक और आपसी आधार पर किये गए है .इसके लिए पदस्थापना आदेश भी जारी कर दिए गए है। पूरी सूचि आपको नीचे दिया गया है। जहा से आप डाउनलोड कर सकते है .
तबादला सूचि में सहायक शिक्षक एल बी ,शिक्षक एल बी , व्याख्याता एल बी और प्राचार्य शामिल है। एक जिला शिक्षा अधिकारी भी है जिसका मूल पद व्याख्याता है जिसे अब सहायक संचालक बनाया गया है .
ट्रांसफर सूचि देखें - Get Transfer List
इस सत्र होने वाले शिक्षकों के ट्रांसफर की ताजा जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप abdsnews.com में नियमित विजिट करें।
0 Comments