HTML/JavaScript

Sukanya Samriddhi Yojna (SSY) . सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाएं

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana -SSY) का अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या कामर्शियल बैंक में खोला जा सकता है। आमतौर पर जिन बैंकों में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PublicProvident Fund-PPF) अकाउंट ओपन करने की सुविधा मिलती हैवो सभी बैंक सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने की सुविधा भी मुहैया कराते हैं। 


पीएम मोदी ने इस योजना को साल 2015 में लॉन्च किया था। इसमें 7.6 फीसदी ब्याज मिलती है। यदि आपके घर में भी बेटी है तो आप इस योजना का लाभ जरूर लें। 

ये भी पढ़ें - एक देश एक राशन कार्ड क्या है -क्या आपके पास भी है राशन कार्ड तो कहीं भी ले सकते है राशन। 

आइये जानते हैं कैसे खुल सकता है अकाउंट


1 -सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म की जरूरत पड़ेगी।

2 -बेटी के जन्म प्रमाणपत्र (Birth certificate) की जरूरत होगी। 

3-अभिभावकों के पहचान पत्र की आवश्यकता होगी। जिसमें पैन कार्डराशन कार्डड्राइविंग लाइसेंसपासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं।

4-अभिभावकों को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स भी सब्मिट करने होंगे। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंसपासपोर्टबिजली बिल या फिर राशन कार्ड दिया जा सकता है।

5-बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।

5-अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है।

6 -इस स्कीम में मेच्योरिटी की अवधि बेटी की उम्र  21 साल होने तक की है।

जानिए योजना से जुड़ी खास बातें


1 -बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद उच्च शिक्षा के लिए 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है।

2 -इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें शुरू में 250 रुपए में खाता खोला जा सकता है। इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।

3 -सुकन्या समृद्धि योजना में अभी 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

4 -इस योजना के तहत पैसा लगाने पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है।

5 -अगर आपका अकाउंट खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया हो तो कोई चिंता की बात नहीं हैक्योंकि यह अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर कराया जा सकता है। 

इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होता। सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज सरकार हर तिमाही में तय करती है।

6-अकाउंट खोलने के 5 साल के बाद बंद भी किया जा सकता है। हालांकि यह कई परिस्थितियों पर निर्भर करता हैजैसे कोई खतरनाक बीमारी होने पर या अगर किसी दूसरे कारण से खाता बंद किया जा रहा हो तो इसकी इजाजत मिल सकती हैलेकिन उस पर ब्याज सेविंग अकाउंट के हिसाब से मिलेगा।

सुकन्या योजना की गणना कैसे करें 

यदि आप ऊपर बताये गए जानकारी को समझ गए होंगे और सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाना चाहते है तो आपको पहले इसका गणना भी जरूर करना चाहिए। 

गणना से तात्पपर्य है कि आप हर महीने कितना अमाउंट जमा करेंगे तो मैच्युरिटी कितनी मिलेगी। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जिससे आप सीधे SSY अकाउंट की गणना वाले पेज में पहुँच जायेंगे। 

यहां से करें  SSY की गणना -  Calculator 

आप जितनी भी राशि प्रतिमाह जमा करेंगे उसे सेट करें और कुल प्राप्त होने वाली राशि पता करें। 

इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना -Sukanya Samriddhi Yojna (SSY) के तहत खाता खुलवाकर अपने बेटी  भविष्य सुरक्षित कर सकते है।  

इसे पढ़ें - क्या आपको गैस सब्सिडी मिलती है -तो ऐसे चेक करें कब कब और कितना सब्सिडी मिली।

 

Post a Comment

0 Comments