महंगाई भत्ता में 3% की वृद्धि - DA Increase 3%
नई दिल्ली : केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता में वृध्धि की है । माना जा रहा है कि सरकार महंगाई बढ़ने के ताजा आंकड़ों को देखते हुए सरकार महंगाई भत्ता (DA) में 3 फीसदी का इजाफा कर दी है। सरकार के इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पस्त इकोनॉमी को देखते हुए सरकार ने मंहगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा रखी थी जिसे बाद में रोक हटा दिया गया और समय समय पर महंगाई भत्ता बढ़ाया गया । अब केंद्र सरकार जनवरी 2022 से DA में 3 फीसदी इजाफा कर रही है।
वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA 31 फीसदी है। सरकार ने 3 फीसदी DA बढ़ने के बाद अब केन्द्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता 34 % हो जायेगा । इस बढ़े हुए DA का कैलकुलेशन सातवें वेतन आयोग के तहत किया जाएगा।
पहले यह खबर आई थी कि एसोसिएशन ऑफ एंप्लॉयीज ऑफ सेंट्रल गवर्मेंट एंप्लॉयीज एंड वर्कर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मौजूदा हालात पर चर्चा की थी। इनकी मांग थी कि मौजूदा महंगाई को देखते हुए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया जाए।
केंद्र सरकार आमतौर पर हर साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है। अभी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2022 से कर्मचारियों को दिया जायेगा .
छग में महंगाई भत्ता की स्थिति - DA Status In CG
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहाँ राज्य सरकार के कर्मचारियों को अभी केवल 17 फीसदी महंगाई भत्ता ही दिया जा रहा है। जबकि केंद्र के कर्मचारियों को 31फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है।
इस प्रकार राज्य के कर्मचारियों को 14 फीसदी महंगाई भत्ता कम मिल रहा है। अब जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता जारी कर दी है तो छग में कुल 17 फीसदी महंगाई भत्ता पीछे हो जायेगा .
ये भी पढ़ें - सरकारी स्कूलों की होगी ऑनलाइन मानिटरिंग -आदेश जारी
महंगाई भत्ता नहीं देने से प्रतिमाह वित्तीय नुक्सान कर्मचारियों को हो रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। और जल्द ही लंबित महंगाई भत्ता को जारी करने का निर्णय लेना चाहिए।
सम्बंधित आर्टिकल पढ़ें
0 Comments