HTML/JavaScript

CGPSC Assistant Professor Written Exam Result : सहायक प्राध्यापक भर्ती- लिखित परीक्षा परिणाम घोषित -साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की विषयवार संख्या देखें

रायपुर : छग पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) (उ.शि.वि.) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए PSC द्वारा विभिन्न विषय के कुल 1372  पदों के लिए विज्ञापन जारी किये गए थे। जिसकी लिखित परीक्षा 05/11/20 से 08/11/20 तक  आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम जारी किया गया है। 


लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार /उपवर्गवार एवं अर्हकारी अभ्यर्थियों का विषयवार साक्षत्कार के लिए सूचि जारी किया गया है। साक्षत्कार के लिए कुल 2896 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 

 छग लोकसेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम की संख्यात्मक जानकारी आपको नीचे  दिया गया है - इसमें आप विषयवार पदों की संख्या और साक्षात्कार के लिए बुलाये गए अभ्यर्थियों की संख्या देख  सकते है। 


असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रिजल्ट देखें 

छग लोकसेवा आयोग ने 19 .01.21 को सहायक प्राध्यापक के लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट देख सकते है। 

जारी किये गए रिजल्ट में अभ्यर्थियों का रोलनंबर दिया गया है। जिसमे कुल 27 विषयों के परिणाम शामिल है। यहाँ से देखें अपना रिजल्ट। 

Asst.Professor Result Get Here 

रिजल्ट देखने के लिए आप छग लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट cgpsc.gov.in पर विजिट कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments