HTML/JavaScript

CGBSE 10Th ,12Th Supplementary And D.EL.ED Exam Result 2020 : छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया हाई /हायर सेकेंडरी पूरक /अवसर /डीएलएड परीक्षा परिणाम -यहाँ देखें अपना रिजल्ट

 पूरक /अवसर परीक्षा परिणाम (Result) -2020 

छग माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने हाई स्कूल ,हायर सेकेंडरी पूरक /अवसर परीक्षा का परिणाम (Result) और डीएलएड प्रथम वर्ष के मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दिया है। छात्र माशिमं के वेबसाइट में जाकर अपना परिणाम देख सकते है। पूरक /अवसर और मुख्य परीक्षा परिणाम की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से बताया गया है। 

HS,HSS और D.EL.ED  परीक्षा का परिणाम आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से भी देख सकते है। नीचे दिए  गए लिंक पर टच  करके अपना रोलनंबर भरकर परिणाम प्राप्त करें मिनटों में। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें। 

हाई /हायर सेकेंडरी/हायर सेकेंडरी व्यवसायिक/डीएलएड परीक्षा रिजल्ट-2020  


छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2020 के पूरक और अवसर परीक्षा का परिणाम एवं डीएलएड प्रथम वर्ष के मुख्य परीक्षा परिणाम  घोषित कर दिया है। 



हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा में कुल 36869 छात्र शामिल हुए थे जिसमे 36758 छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी किये गए है। इनमे 27704 छात्र उत्तीर्ण हुए है जिसमे से 4342 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। वहीँ 22165  विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 1196 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। 

हाई स्कूल पूरक परीक्षा में 44512 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमे से 44390 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। इसमें 33173 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल पूरक /अवसर परीक्षा का परिणाम 74.73 % रहा। 

डीएलएड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा परिणाम  की बात करें तो इसमें 5317 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमे 5312 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये गए है। घोषित किये गए परिणाम में 3605 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। डीएलएड का परीक्षा परिणाम 67.86 % रहा। 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट 


विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए माशिमं के वेबसाइट cgbse.nic.in में विजिट करके देख सकते है। या सीधे हमारे इसी आर्टिकल से भी आप अपना रिजल्ट देख सकते है।पूरक परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें इसकी जानकारी नीचे बताया गया है।  

पूरक और अवसर परीक्षा 2020 का  रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जिसमे टैप करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपना रोल नंबर डालकर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Submit बटन पर टैप कर दें। 



आपके सहायता के लिए चित्र के माध्यम से समझाया गया है। इसी प्रकार आप  अपना रोलनंबर भरें और कैप्चा कोड प्रविष्ट करके Submit में टैप करें। 

इसी प्रकार आप हाई स्कूल और डीएलएड परीक्षा का परिणाम भी आसानी से देख सकते है। आपको सभी परीक्षाओं के रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ,उसमे क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते है। 

रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 

High school Supply Result Link 2020

D.EL.ED First Year Main Exam Result Link 2020   


HR Supply Result 2020 

HR VOC Supply Result 2020 

Post a Comment

1 Comments