HTML/JavaScript

NISHTHA TRANING MODULE 7,8,9 : निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 7,8,9 प्रशिक्षण शुरू - ऐसे करें कोर्स में पंजीयन और प्रशिक्षण की शुरुआत

 निष्ठा प्रशिक्षण -मॉड्यूल 7,8,9 का प्रशिक्षण शुरू करें  

शिक्षकों की ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण का तीसरा चरण 01 दिसंबर 2020 से शुरू हो गया  है ,इस चरण में तीन मॉड्यूल को शामिल किया गया है। ये मॉड्यूल 7 ,8 और 9 है। इन तीनों मॉड्यूल का प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा 15 दिनों में पूर्ण करना है। 

आज के आर्टिकल में निष्ठा प्रशिक्षण के तीसरे चरण के तीन  मॉड्यूल - 7,8 9 की जानकारी बताया गया है। आपको यहाँ निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के कोर्स में पंजीयन कब और कैसे करें इसकी पूरी जानकारी मिलेगा। 




निष्ठा प्रशिक्षण के मॉड्यूल 

साथियों जैसे कि आप सभी इस बात से परिचित  है की निष्ठा प्रशिक्षण एक राष्टीय कार्यक्रम है और इस प्रशिक्षण को पुरे भारत के सभी राज्यों के शिक्षकों को करना अनिवार्य किया गया है ,उम्मीद करते है यदि आप शिक्षक है तो आप भी ये प्रशिक्षण जरूर कर रहे होंगे। 

निष्ठा प्रशिक्षण में कुल 18 मॉड्यूल है जिसके बारे में आपको हमारे  पिछले आर्टिकल में बताया गया है ,उसका लिंक भी यहाँ दिया गया है  जिससे आप सभी माड्यूलों के बारे में जान सकते है। 

निष्ठा प्रशिक्षण के मॉड्यूल - 7,8,9


दीक्षा पोर्टल में निष्ठा प्रशिक्षण को कुल छः चरणों में विभाजित किया गया है। छग राज्य की बात करें तो यहाँ निष्ठा प्रशिक्षण 02 नवंबर 2020 से शुरू हुई है। यहाँ  दूसरे चरण का प्रशिक्षण 30 नवंबर 2020 को पूर्ण हो चूका है । 

प्रशिक्षण का  तीसरा चरण 01 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलेगा। इस चरण में मॉड्यूल 7,8 और 9 का प्रशिक्षण आपको पूर्ण करना है। इन तीनों मॉड्यूल का लिस्ट आपको  नीचे दिया गया है। 

मॉड्यूल 7-CG7 विद्यालय आधारित आंकलन 

मॉड्यूल 8-CG8पर्यावण अध्ययन का शिक्षा शास्त्र 

मॉड्यूल 9-CG9 गणित का शिक्षा शास्त्र 

 मॉड्यूल - 7,8,9 में पंजीयन(Registration) 


दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षकों की ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण के तीसरे चरण के मॉड्यूल 7,8 और 9 को दीक्षा पोर्टल में अपलोड  है।  मॉड्यूल 7,8 और 9 में पंजीयन  प्रारंभिक तिथि 01 दिसंबर और पंजीयन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2020 है। 

मॉड्यूल 7,8 और 9 को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। इस प्रकार तीसरे चरण के प्रशिक्षण की पूरी अवधि 15 दिनों। ( 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020)  

कोर्स में पंजीयन कैसे करें


मॉड्यूल  7,8 और 9 में पंजीयन करने के लिए आपको वही प्रक्रिया अपनाना है जैसे कि इससे पहले मॉड्यूल 1,2,3,4,5,6, के लिए अपनाया गया है। चलिए बताते है पंजीयन कैसे करें। 

1 -सबसे पहले अपने मोबाइल के दीक्षा एप को  ओपन करें। जब एप ओपन हो जाये तो स्क्रीन में नीचे की ओर दिए गए कोर्स विकल्प का चयन करें। 




2- अब मेरे राज्य के कोर्स वाले भाग में मॉड्यूल पर टच करें जिसमे आप पंजीयन करना चाहते है। जैसे - मॉड्यूल 7,मॉड्यूल 8 या मॉड्यूल 9 .

3 - मॉड्यूल में टच करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे कोर्स में नामांकन कीजिये का विल्कप दिखेगा इसमें टैप करें। 




4 - प्रोफइल विवरण दिखाई देगा यहाँ पर विवरण को शेयर करने या साझा नहीं करने का ऑप्शन मिलेगा। अपने इच्छनुसासर विकल्प का  चयन करें। 

5 - पंजीयन होने पर सीखना शुरू करें का पेज खुलेगा इसमें टैप करें और प्रशिक्षण शुरू करें। 

आज के आर्टिकल में निष्ठा प्रशिक्षण के मॉड्यूल 7,8 और 9 में पंजीयन और प्रशिक्षण शुरू करने के बारे में बताया गया है - (NISHTHA TRANING MODULE 7,8,9 : निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 7,8,9 अपलोड -कोर्स में  पंजीयन  कब और कैसे करें )

निष्ठा प्रशिक्षण से सम्बंधित अन्य अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट abdsnews.com में नियमित विजिट करें ,और कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर सेंड करें।हमारे टीम के द्वारा आपकी पूरी सहयता की जाएगी।  

सम्बंधित ये आर्टिकल भी जरूर पढ़ें 

Post a Comment

11 Comments

  1. Kai logo ka certificates blank aa ra hai kya kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. sir ye portal me data upload missing ke karn hai .aap apna data chek kijiye ....aur yadi sab thik hai to certificate ko fir se download kijiye .

      Delete
  2. 4 अविरत दिखा रहा है जबकि पूर्ण हो गया है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. KHILAWAN जी यदि आपने माड्यूल के सभी स्टेप पूर्ण कर लिए है तो पूर्ण दिखायेगा ....इन्तजार कर लीजिये .

      Delete
  3. Sir mera module 3 vidyalaya me swashthya avam Kalyan miss ho gya tha registration nhi ho pane ke karan use complete krne ke liye kya krna hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. SIR MODULE 3,4,5 ME REJISTRATION KA LAST DATE 28.11.20 HAI .YADI AAP ES DATE TAK MODULE KO OPEN KAR LETE HAI TYO HI COMPLETE KAR PAYENGE .

      Delete
  4. मेरा माड्यूल 3 4 5 और 6 का सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हो रहा है

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि आपने माड्यूल पूर्ण कर लिया है तो सर्टिफिकेट आ जायेगा सर ,,,, कोर्स की स्थिति चेक कर लीजिये पूर्ण दिखा रहा है या नहीं .

      Delete
  5. Module7,8,9 ka prashnottari dalen...

    ReplyDelete