HTML/JavaScript

DIKSHA App Download and Registration | दीक्षा पोर्टल में शिक्षक पंजीयन एवं प्रशिक्षण की जानकारी देखें

DIKSHA Online Registration and Training 

स्कूल शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने देश के सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए DIKSHA App लांच किया है। इस एप में सबसे पहले शिक्षकों को अपना पंजीयन करना होगा उसके बाद निर्धारित तिथि में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। 

दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण पूरा करने पर एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा ,ये प्रमाण पत्र तभी जारी होगी जब शिक्षक सभी मॉड्यूल को पूरा करेंगे। कुल 18 मॉड्यूल है। 

आज के लेख में हम दीक्षा एप में शिक्षकों का पंजीयन और लॉगिन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी बहुत ही आसान तरीके से बताने वाले है। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो अंत तक जरूर पढ़ें। 

DIKSHA App क्या है ? 

DIKSHA App एक मोबाइल एप है जो शिक्षकों को प्रशिक्षत करने और कोर्स की जानकारी एकत्र करके शिक्षा से जुड़े लोगों तक पहुंचाता है। ये एप शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है। 

दीक्षा एप को आप बहुत आसानी से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते है। DIKSHA App को डाउनलोड करने के लिए निचे एक डायरेक्ट लिंक दिया गया है ,आप इस लिंक पर टच करके इसे डाउनलोड कर  सकते है। 

Download & Install DIKSHA App 

DIKSHA में पंजीयन कैसे करें ? 

DIKSHA पोर्टल में शिक्षक पंजीयन की पूरी जानकारी नीचे पॉइंट में बताया गया है। 

1. दीक्षा पोर्टल या एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप ऊपर दिए गए लिंक से DIKSHA App को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में डाउनलोड कर Install करें। 

2.  एप INSTALL हो  जाने पर इसे ओपन करें और नोटिफिकेशन को ALLOW करें। 

3. भाषा का चयन करें और नीचे जारी रखें पर टैप करें। 

4. अब आपके मोबाइल स्क्रीन में तीन विकल्प दिखाई देंगे - शिक्षक ,विद्यार्थी , अन्य। यहाँ पर आपको शिक्षक विकल्प चयन करना है। 

5.नए पेज में बोर्ड, माध्यम , और कक्षा चयन करें और जारी रखें पर टैप करें। 

कक्षा का चयन - यदि आप प्रायमरी शिक्षक है तो कक्षा 1 से 5 तक चयन करें या जिस कक्षा को पढ़ाते है उसे सलेक्ट करें।  यदि मिडिल स्कूल में पढ़ाते है तो कक्षा 6 ,7,8 का चयन करें और हाई स्कूल शिक्षक है तो कक्षा 9 वीं और 10 वीं का चयन करें। 

6 . अब राज्य और जिला चयन करके दाखिल करें पर टैप करें। इस प्रकार आपका एप लॉगिन के लिए तैयार हो जायेगा। अब लॉगिन कैसे करें आगे देखें। 

7 . कोर्स देखिये लिखा हुआ पेज में नीचे कोर्स विकल्प पर टैप करें ,फिर लॉग इन करें पर क्लिक करें। 

8 . अब एप पुनः नए पेज में खुलेगा इस पेज में आप सबसे नीचे दिए गए विकल्प Login with State System पर टैप करें। इसी विकल्प से लॉगिन पेज में जाना अनिवार्य है , इस बात का विशेष ध्यान रखें। 

9 . राज्य का चयन करें और Submit बटन पर क्लिक करें। 

10. अब आपके सामने यूजर लॉगिन पेज दिखाई देगा। यहाँ पर उपयोगकर्ता का नाम वाले भाग में अपना मोबाइल नंबर भरें , मोबाइल नंबर होगा जिससे आप cgschool.in पोर्टल में लॉगिन करते है। 

पासवर्ड और कैप्प्चा कोड डालकर लॉगिन पर क्लिक करें। 

11 . अब दो विकल्प में से कोई भी का चयन करें - Mobile Number या Email address . आप मोबाइल नंबर से ही आगे बढ़ें। अपना मोबाइल नंबर डालें ,Terms of use पर चेक मार्क करें और Submit पर टैप करें। 

12 . आपके मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे दिए गए बॉक्स में भरें और Submit OTP पर टैप करें। 

13 .इस प्रकार DIKSHA App में आपका पंजीयन पूरा हो जायेगा। 

14 . ऑनलाइन प्रशिक्षण  अपने मोबाइल से दीक्षा एप को खोलें और मेरे राज्य के कोर्स वाले भाग में दिए गए कोर्स के लिंक टच करें। 

छग के लिए ये  लिंक 26 अक्टूबर को एक्टिवेट होना था लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है ,अब ये लिंक 2 नवंबर 2020 को एक्टिवेट होगा।  इसके बाद ही आप ऑनलाइन प्रशिक्षण ले सकते है। 

प्रोफाइल देखें और सम्पादित करें 

दीक्षा में पंजीयन पूर्ण हो जाने के बाद आप अपना प्रोफाइल देख सकते है और इसे सम्पादित भी कर सकते है। 

इसके लिए दीक्षा एप में नीचे दायीं ओर लिखे प्रोफाइल पर टैप करें। जैसे ही आप प्रोफाइल को टच करेंगे आपका पूरा विवरण - नाम ,दीक्षा आईडी ,आपका स्कूल ,ब्लॉक ,जिला ,राज्य  और चयन किये गए क्लास सभी दिखाई देगा। सम्पादित करने  सम्पादित करें बटन पर टैप करें।    

अब फिर से नए पेज खुलेगा जिसमे विषय  करें ,जो आप पढ़ाते है ,उसके बाद नीचे दिए गए सहेजें बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका प्रोफाइल सफलता पूर्वक सम्पादित हो जायेगा। 

आज के लेख में DIKSHA APP में शिक्षकों का पंजीयन और ऑनलाइन प्रशिक्षण की जानकारी दिया गया है। उम्मीद है ये आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण होगी। इसे सभी शिक्षकों को शेयर जरूर करें।  

दीक्षा एप में पंजीयन , लॉगिन और प्रशिक्षण से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भेजें आपकी पूरी सहायता की जाएगी। इसी प्रकार एजुकेशनल जानकारी पाने के लिए abdsnews.com पर विजिट करें। 

ये आर्टिकल भी जरूर पढ़ें 

Post a Comment

17 Comments

  1. मेरा दीक्षा एप मे अपने राज्य का नहीं हुआ अलग दिखा रहा बहुत प्रयास करने पर भी सही नहीं हुआ है कैसे करने से ठीक होगा अन्य राज्य का है या नैशनल का दिखता है कृपया छत्तीसगढ़ राज्य में करने के लिए क्या करना पड़ेगा उपाय बताय, धन्यवाद ,

    ReplyDelete
    Replies
    1. रोहित जी आप छग से है तो आपका नम्बर cgschool.in में रजिस्टर होगा ,आप उसी नम्बर से लॉग इन कीजिये और बताये गए सभी स्टेप का फालो करें ,हो जायेगा .

      Delete
  2. Mera tecnical errar v could not sine in bata rha h

    ReplyDelete
    Replies
    1. Registration process ko proper kijiye sir ho jayega .

      Delete
  3. Diksha app me otp bharane ke bad sign page me sabmit karne par login nahi ho raha hai aur ,,page me likhata hai-youracount could not be signed into Diksha due to technical issue. Please tray again after somtime ,,dikha raha kya kare bataye sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. Technical issue thik ho jayega . aap fir se try karen . kabhi kabhi internet loading ke karan bhi ye irror aata hai .

      Delete
  4. Replies
    1. sabhi school ka ek unic code hota hai example- 341022

      Delete
  5. दीक्षा पोर्टल में पंजीयन हुआ अथवा नही इसकीजानकारी कैसे करें। कृपया बताएं।

    ReplyDelete
  6. मेरा पंजीयन होने के बाद अभी वही पुराना वाला दीक्षा ऐप दिखा रहा है,उसमे प्रोफ़ाइल भी नही दिखा रहा है,जबकि 2 दिन पहले पूरा कोर्स दिखा रहा है।ऐप को दोबारा इंस्टाल करने और फिर स्टेट से लॉगिन होने के बाद, स्टेट चयन करने के बाद वो सबमिट ही नही हो रहा है,मैं क्या करूँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. दोबारा पंजीयन करने की जानकरी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें - diksha पोर्टल में डायरेक्ट पंजीयन की जानकरी

      Delete
  7. स्टेट से लॉगिन होने के बाद, स्टेट चयन करने के बाद वो सबमिट ही नही हो रहा है,मैं क्या करूँ।

    ReplyDelete
  8. Bhot shukriya is artcile ke liye... mujhe bhot problem ho rahi thi is dikhsha app ko chalne me. Par apke article se ab sab samajh aa gya.

    ReplyDelete
  9. mai jharkhand se hun diksha app mere iphone 6s plus mobile par download nahi ho raha hai please help me

    ReplyDelete