HTML/JavaScript

पांच माह से नहीं मिला वेतन ,,,अतिथि शिक्षकों के परिवार को रोजी -रोटी की चिंता ,,,,,शिक्षक दिवस के दिन करेंगे आंदोलन

अतिथि शिक्षक करेंगे आंदोलन 

5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन प्रांतीय आवाहन पर अतिथिशिक्षक अपनी मांगों को लेकर विरोध  प्रदर्शन करेंगे और अतिथिशिक्षक समन्वय समिति के आवाहन पर सभी जिलों में  जेल भरो आंदोलन गिरप्तारी धरना प्रदर्शन कर ,आंदोलन कर सरकार को पुनः सचेत करेंगे ,

अतिथिशिक्षक संघ जिला छतरपुर के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संघठन प्रभारी अतिथिशिक्षक समन्वय समिति मध्यप्रदेश राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि अतिथिशिक्षक विगत 12वर्षो से सरकारी स्कूलों में सेवाएं देते आ रहे हैं। 

पिछले पांच माह से नहीं मिला वेतन 

अतिथि शिक्षकों ने बताया कि सरकारो ने वादे किए लेकिन आज तक स्थाई नही किया ,वैश्विक महामारी cov19 के चलते सभी कर्मचारियों केवेतन  देने के आदेश केंद्र सरकार से थे लेकिन अतिथि शिक्षको का पिछले पांच माह -मई ,जून ,जुलाई,अगस्त,और  सितम्बर का वेतन नही दिया गया।


जबकि कालेज अतिबिद्वानो को बेतन देने के आदेश राज्य सरकार ने दिए ,जबकि 70हजार अतिथिशिक्षको के परिवार आज रोजीरोटी के लिये परेशान हैं ,12माह के स्थायी वेतन , पद स्थाईत्व के साथ अनुभव के आधार नीति बनाकर सभी अतिथिशिक्षको को नियमित करने की मांग को लेकर विरोध  प्रदर्शन किया जाएगा। 

अतिथिशिक्षक संघ जिला-छतरपुर (मध्यप्रदेश) का जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन बड़ामलहरा में बड़ामलहरा उपचुनाव को देखते हुए तय किया गया है। 

अतिथि शिक्षकों में एकजुटता 

यदि उपचुनाव के पहले अतिथिशिक्षको के हित मे आदेश जारी नही किये जाते तो उपचुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके लिए अतिथि शिक्षक एकजुट हो गए है। 

बड़ा मलहरा प्रभारी बिजावर ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम यादव एवं आयोजक समिति गोविंद यादव ,धीरेंद्र यादव ने  जिले के समस्त  अतिथिशिक्षको से 5सितंबर को बड़ामलहरा पहुचने की  अतिथिशिक्षक संघ बड़ामलहरा ने अपील की है। 

Post a Comment

0 Comments