HTML/JavaScript

CG Open School Result 2020 (CGSOS Result ) - छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रिजल्ट 2020 - यहां देखें अपना रिजल्ट

 Open School Result 2020 -ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) द्वारा वर्ष 2020 की कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम 21 सितंबर  को घोषित किया  जा रहा है। आप इस परीक्षा परिणाम को सीधे इस पोस्ट के माध्यम से देख सकते है। रिजल्ट देखने का लिंक नीचे दिया गया है। 


आज  के लेख में ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम 2020 (Open School Result 2020)  की पूरी जानकारी बताया गया है। जैसे- रिजल्ट कैसे देखें ,ओपन स्कूल  परीक्षा कैसे ली गई थी, कितने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल  हुए थे इत्यादि 

 ओपन स्कूल परीक्षा 2020 

वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली ओपन स्कूल की परीक्षा कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गयी थी और बाद में असाइनमेंट के माध्यम से परीक्षा संपन्न करनी पड़ी। इसके लिए जितने भी लोगों ने ओपन स्कूल में आवेदन किये थे उन्हें असाइनमेंट दिया गया था। 

आपको  बता दें कि ये असाइनमेंट परीक्षा जुलाई और अगस्त में  लिया गया था। जिसे परीक्षार्थी अपने घर में लिखकर परीक्ष केंद्रों में असाइनमेंट जमा किये थे। 

ये असाइनमेंट कक्षा 12 वीं  के लिए 22/07/2020 से 29/07 /2020 तक एवं कक्षा 10 वीं  के लिए 04/08/2020 से 09/08/2020 तक आयोजित की गयी थी। जिसे असाइनमेंट देने के 2 दिवस  अंदर जमा करना था। 

कक्षा 10 वीं में 69599 और कक्षा 12 वीं में 72302 परीक्षार्थियों ने आवेदन किये थे ,जिनके परीक्षा परिणाम 21 सितंबर  को शाम 4 बजे  ओपन स्कूल के वेबसाइट (cgsos.co.in)  पर घोषित किये जायेंगे। 

Open School Result देखें 

ओपन स्कूल परीक्षा 2020 का रिजल्ट आप यहाँ दिए गए लिंक से सीधे देख सकते है। रिजल्ट देखने के लिए आपके पास रोलनंबर होना अनिवार्य है। चलिए रिजल्ट कैसे देखे इसके बारे में बताते है। 

ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट आप दो तरह से देख सकते है। पहला ओपन स्कूल के वेबसाइट को गूगल में सर्च करके  और दूसरा सीधे इसी आर्टिकल में दिए गए लिंक से। 

ओपन स्कूल ऑफिसियल  वेबसाइट लिंक - cgsos.co.in 

Class 10 Th Result  

Result Server 1  

Result Server 2     

Class 12 Th Result 

Result Server 1  

Result Server 2

रिजल्ट देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक में टैप करने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपना रोलनंबर डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें ,और अपना रिजल्ट प्राप्त करें। 

आज के लेख में छग राज्य ओपन स्कूल रिजल्ट 2020 CG Open School Result 2020 (CGSOS Result ) के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकें। 

आप यहाँ से सीधे किसी भी सोशल मिडिया नेटवर्क (Whatsapp,Facebook ,Twiter,Email )में शेयर कर सकते है।👇👇 

Post a Comment

6 Comments