HTML/JavaScript

Bilaspur University Result 2020 (BU Result 2020) : B.A.,B.Sc.,B.Com.,B.C.A. Results 2020- Get All Result Here

BILASPUR UNIVERSITY RESULTS 2020

बिलासपुर विश्वविद्यालय (BU) ने सत्र 2019- 20 की स्नातक स्तर के प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम (Result 2020 ) की घोषणा कर दी है। रिजल्ट को विश्वविद्यालय के वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। 

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी के वेबसाइट bilaspuruniversity.ac.in में जाकर देख  सकते है। या हमारे इसी  डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी देख सकते है। 

आपको बता दें कि सत्र 2019-20 की परीक्षा मार्च शुरू हुई थी ,जिसमे कुछ पेपर ही हो पायी थी उसके बाद कोरोना  महामारी के संक्रमण के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी ,जो दोबारा नहीं हो पाया। 

विश्वविद्यालय ने बाद में निर्णय लिया कि बचे हुए परीक्षा  लेना अब संभव नहीं है  ऐसे में स्नातक स्तर के प्रथम और द्वितीय स्तर और स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम स्तर के नियमित विद्यार्थियों को पूर्व परीक्षा और कक्षा के अंकों के आधार पर अंक दिए जायेंगे। 

इस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा कुछ  नियमों  पर इन विद्यार्थियों को विभिन्न अंक दिए है। और आज दिनांक 26 .10.20 को बिलासपुर विश्विद्यालय ने स्नातक स्तर के प्रथम  द्वितीय वर्ष के कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 

इन कक्षाओं के रिजल्ट घोषित किये गए 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी  ने जिन परीक्षाओं  के परिणाम घोषित किये है उनमे स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष शामिल है ,जिनकी सूचि इस प्रकार है -

  • B.A. Part-I (Regular)
  • B.A. Part- II
  • B.Sc. Part-I (Maths & Bio Group)
  • B.Sc. Part -II
  • B.Com. Part-I
  • B.Com. Part-II
  • B.Sc. Home Sc. Part-I
  • B.Sc. Home Sc. Part-II
  • B.B.A. Part-I
  • B.B.A. Part-II
  • B.C.A. Part-I
  • B.C.A. Part-II
ऊपर बताये गए परीक्षा का परिणाम यूनिवर्सिटी ने घोषित कर दी है। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -





रिजल्ट कैसे देखें (Get Result)

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर टैप करें , उसके बाद कक्षा का चयन करें। अब दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर या नाम डालकर सर्च करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन में आ जायेगा। 


इस प्रकार आप बहुत आसानी से बिलासपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम देख सकते है। 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी के रिजल्ट(BU Result 2020) से सम्बंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न से लिए आप नीचे गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपकी पूरी सहायता की जाएगी। 



Post a Comment

0 Comments