HTML/JavaScript

BILASPUR UNIVERSITY BA, BSc,B.Com ,MA,M.Sc ,M.Com, DCA- QUESTION PAPER DOWNLOAD 2020 ,,,,, बिलासपुर विश्वविद्यालय की सभी प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

बी ए ,बीएससी ,बीकॉम ,एम् ए एम् एस सी ,एम् काम-प्रश्नपत्र डाउनलोड करें 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के निर्देशानुसार कॉलेज के  अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों  और सभी स्तर के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा लिया जा रहा है ,इसके लिए परीक्षार्थिओं को उत्तर पुस्तिका का वितरण सम्बंधित विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है। 

कालेज के विद्यार्थी निर्धारित तिथि में विश्वविद्यालय के वेबसाइट से प्रश्नपत्र डाउनलोड करके घर में ही परीक्षा दे सकेंगे। इसकी व्यवस्था कालेजों द्वारा की गयी है ,यहाँ आपको ये जानना भी जरुरी है कि परीक्षार्थियों को अपने घर में रहकर उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखना है। 

आज के लेख में आपको बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्रों को डाउनलोड कैसे करें ,इसकी पूरी जानकारी बताई जाएगी। 

प्रश्नपत्र कैसे डाउनलोड करें - Download Question Paper 

अंतिम वर्ष और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्ययम से  निर्धारित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध कराई bilaspuruniversity.ac.inजाएगी ,जिसे परीक्षार्थी आसानी से डाउनलोड कर  सकते है।आप हमारे इसी आर्टिकल  लिंक से भी सीधे प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है।  

प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिलासपुर विश्वविद्यालय के वेबसाइट में जाना है। इसके लिए आपको गूगल में bilaspuruniversity.ac.in सर्च करें। 

अब वेबसाइट के मुख्य पेज में बायीं ओर Quick link के नीचे Download Question paper पर क्लिक करें। 

जैसे आप Download Question Paper  क्लिक करेंगे ,दायीं ओर Question Paper Download करने का लिंक मिलेगा उस लिंक में टैप करें। समझने के लिए चित्र को देखें। 

परीक्षा समय सारिणी डाउनलोड करें(TIME TABLE) 

>

विश्वविद्यालय ने जिन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों  को  उनके ईमेल ,WHATSAPP ,या विश्वविद्यालय के वेबसाइट माध्यम से भेजा जायेगा उनके टाइम टेबल पहले ही घोषित कर दिए है। टाइम टेबल को आप यहाँ से सीधे डाउनलोड कर सकते है। 

Download  Exam Time Table 

इसी प्रकार आप प्रतिदिन होने वाले परीक्षा का प्रश्न पत्र भी यहाँ से सीधे डाउनलोड कर सकते है। निचे दिए गए लिंक को क्लिक करके प्रश्न पत्र डाउनलोड विकल्प में पहुंचे। 

Download प्रश्न पत्र 

आज के आर्टिकल में बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा लिए जा रहे परीक्षा के प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें -इसकी पूरी जांनकारी दिया गया है। BILASPUR UNIVERSITY BA, BSc,B.Com ,MA,M.Sc ,M.Com, DCA- QUESTION PAPER DOWNLOAD 2020 .

परीक्षा और प्रश्न पत्र  से सम्बंधित  किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप नीचे  कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें , आपकी पूरी सहायता की जाएगी।  

Post a Comment

2 Comments

  1. Jo log chhattisgarh se. Bahar hai wo paper dene ke liye kya kre .

    ReplyDelete
    Replies
    1. Avinash ,,,jaise ki aapko malum hoga college se answer sheet distribut kiya ja raha hai ,,,to aapko bhi answer sheeet lena hoga ,,,,yadi aap cg se bahar hai to exam nahi de sakte hai .

      Delete