cghaat से घर बैठे सब्जी और फल आर्डर करें ऑनलाइन,,,देखें पूरी प्रक्रिया
आज के आर्टिकल में आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है जो सभी लोगों के लिए उपयोगी है। यदि आप भी जानना चाहते है तो पूरा जरूर पढ़ें।
जैसे कि आपको मालूम है अभी लॉक डाउन के दौरान अपने घर में रहकर ही हम कोरोना से सुरक्षित रह सकते है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखना जरुरी है। लेकिन बाजारों में इसका पालन नहीं होता। ऐसे में भीड़ वाले जगहों में जाना हमारे लिए उचित नहीं है।
फल और सब्जी ये सभी के लिए बहुत जरुरी है और आवश्यक वस्तु की सूचि में आता है। फल और सब्जी के लिए आपको बाजार या किसी दुकान में अक्सर जाना ही पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते है बाजार या किसी दूकान में जाये बिना ही आपको ये सभी आपके मनपसंद फल और सब्जी उपलब्ध हो सकती है।
दोस्तों आपको आज इसी सुविधा के बारे में बताने वाले है। जिसके माध्यम से आप घर में बैठे बैठे मनपसंद सब्जी और फल उपलब्ध करा सकते है। चलिए आपको बताते है ये सब कैसे सम्भव होगा।
घर बैठे मंगाएं फल और सब्जी ऑनलाइन
छग सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए एक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके माध्यम से घर में रहकर ही आप फल और सब्जी का आर्डर कर सकते है। इसके लिए एक वेबसाइट भी लांच कर दिया गया गया है। जिसका वेबसाइट है -cghaat.in
cghaat.in की सहायता से आप अपने मनपसंद फल और सब्जी घर बैठे मंगा सकते है। आज आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताएँगे। सुविधा का लाभ लेने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आर्डर के स्टेप यहाँ देखें
cghaat.in सर्च करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल में cghaat.in टाइप करके सर्च करना है। इसके लिए आप सीधे यहाँ दिए गए लिंक को टच कर सकते है।
अब आपको वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा जिसमे तीन विकल्प दिए गए है। विक्रेता पंजीयन | ग्राहक पंजीयन | पासवर्ड भूल गया। यहाँ पर आपको ग्राहक पंजीयन का चयन करना है।
ग्राहक पंजीयन विकल्प का चयन करने पर नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर पंजीयन करना है।
ग्राहक पंजीयन कैसे करें
पंजीयन वाले भाग में आपको नीचे बताये गए क्रम का फॉलो करना है।
➦मोबाइल नंबर ,नाम ,ईमेल ,जिला ,शहर और पता भरकर पासवर्ड वाले बॉक्स में अपनी सुविधानुसार पासवर्ड बनायें।
➦अब दिए गए जानकारी की सत्यता के लिए लिखे हुए निर्देश को पढ़कर चेक मार्क करें। और अंत में पंजीयन करें पर टैप करें।आपके सहूलियत के लिए चित्र में समझाया गया है।
➦इस प्रकार आपका cghaat में पंजीयन हो जायेगा। अब आप अपने मोबाइल नंबर और बनाये गए पासवर्ड से लॉगिन करके फल और सब्जी ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।
ऑनलाइन आर्डर कैसे करें
पंजीयन करने बाद आप फल और सब्जी ऑनलाइन आर्डर अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप का फॉलो करना होगा।
स्टेप 1 मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 2 login करने के बाद आपको ऑनलाइन फल और सब्जी पहुँचाने वाले दुकानदारों का नाम और लोगो दिखाई देगा। आप जिस भी दुकान से खरीदना चाहते है उसको टच करें।
स्टेप 3 अब आपके सामने चयन किये गए दूकान की फल और सब्जी की सूचि मूल्य सहित दिखाई देगा। आप जो भी फल और सब्जी खरीदना चाहते है उसकी मात्रा भरें। ऐसा करते ही आपको उस फल और सब्जी का कीमत प्रदर्शित होगा।
स्टेप 4 अंतिम में जब आप सभी आवश्यक फल और सब्जी का चयन कर लेंगे तो ऊपरी भाग में वस्तु के मूल्य की दायीं और लिखे खरीदी पूर्ण करें पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका आर्डर पूर्ण हो जायेगा और दुकानदार के द्वारा फल या सब्जी आपके घर भेज दिया जायेगा। यहाँ पर एक बात आपको ध्यान देने वाली है कि कम से कम 100 रूपये या 150 की खरीदी पर ही ये सुविधा मान्य होगी। दूसरी बात -सामान के अनुसार 200 ,300, या 500 से कम खरीदी पर कुछ चार्ज भी लगेगा जिसे सामान पहुंचाने वाले को देना होगा।
ऊपर चित्र में घेरा करके बताया गया है। जो आपको दुकान का चयन करने के बाद दिखने लगेगा। फल और सब्जी की कीमत देखकर ही खरीदी करें। और ये भी देख लें की जो कीमत दिया गया है वह प्रति किलो है या प्रति आधा किलो में है।
ऊपर चित्र में घेरा करके बताया गया है। जो आपको दुकान का चयन करने के बाद दिखने लगेगा। फल और सब्जी की कीमत देखकर ही खरीदी करें। और ये भी देख लें की जो कीमत दिया गया है वह प्रति किलो है या प्रति आधा किलो में है।
आज के आर्टिकल में cghaat से घर बैठे सब्जी और फल आर्डर करें ऑनलाइन ,,,,घर पहुँच सेवा का लाभ उठायें इसके बारे में बताया गया है। उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इस प्रकार की नयी नयी जानकारी के लिए विजिट करें -www.abdsnews.com
0 Comments