HTML/JavaScript

सुकमा: नक्सली मुठभेड़ के बाद लापता 17 जवान शहीद ,,,,,,नक्सलियों का कायराना हरकत



सुकमा (22 मार्च 2020) :-  सुकमा जिले के कसालपाड़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के बाद लापता 17 सुरक्षाबलों की शहादत हो गयी है। अवगत हो कि कल नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इस दौरान शाम को 17 जवान लापता हो गए थे।


आज सुबह से ही लगभग 500 जवानों द्वारा लापता जवानों की सर्चिग किया जा रहा था।  सर्चिंग के दौरान सभी 17 जवानों की पार्थिव शरीर मिला है। लापता सभी 17 जवान शहीद हो गए है। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुन्दर राज  ने की है। वीर जवानों के शहादत को सलाम।

जिस इलाके में जवानों के शव मिले है वो मिलपा इलाका है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को लाया जा रहा है। 17 शहीद जवानों में 5 एस टी एफ के और 12 जवान डी आर जी के थे।

हम सभी शहीद वीर जवानों के शहादत को सलाम और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि  अर्पित  करते है।



13 जवान सुकमा जिले के मूल निवासी 



नक्सली  मुठभेड़ में जो 17 जवान शहीद हुए है ये सभी छत्तीसगढ़ के है जिनमे  13 जवान मूलतः सुकमा के निवासी थे। सभी शहीद जवानों का नाम और पद नीचे बताया जा रहा है।

एस टी एफ के जवान 



नाम /पिता /पता(जिला )



1 .शहीद गीतराम राठिया / श्री परमानंद राठिया /जिला- रायगढ़


2.शहीद नारद निषाद /श्री फगुआ राम निषाद /जिला- बालोद

3.शहीद हेमंत पोया /श्री गुलाब राम पोया /जिला -कांकेर

4.शहीद अमरजीत खलखो /श्री अमृत खलखो /जिला -जसपुर

5.शहीद मड़कम बुच्चा /श्री मड़कम देवा /जिला -सुकमा

डीआरजी के जवान 

6. शहीद हेमंत दास मानिकपुरी /श्री सुखदास मानिकपुरी /जिला- सुकमा

7. शहीद गंधम रमेश /श्री गंधम मदना /जिला- सुकमा

8. शहीद लिबरु राम बघेल /श्री सुकालू राम /जिला- सुकमा

9. शहीद सोयम रमेश /श्री सोयम लच्छा /जिला -सुकमा

10.शहीद उईका कमलेश /श्री उईका सीमा /जिला -सुकमा

11.शहीद पोड़ियम मुत्ता /श्री पोड़ियम सुब्बा /जिला -सुकमा

12.शहीद उईका धुरवा /श्री उईका सुकलू /जिला -सुकमा

13.शहीद वंजाम नागेश /श्री वंजाम बुच्चा /जिला- सुकमा

14.शहीद मड़कम मासा /श्री मड़कम माड़ा /जिला- सुकमा

15.शहीद पोड़ियम  लखमा /श्री पोड़ियम हिड़मा /जिला -सुकमा

16.शहीद मड़कम हिड़मा /श्री मड़कम दुला /जिला -सुकमा

17.शहीद नितेन्द्र बंजामी /श्री देवा /जिला- सुकमा



नक्सलियों का कायराना हरकत 


अभी जब पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है ,सभी एकजुट होकर इस भयानक महामारी  को दूर करने की कोशिश  में लगे है। पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में है ऐसे में नक्सलियों का इस प्रकार के घटना को अंजाम देना बहुत ही कायराना हरकत है ,बहुत निंदनीय है। ABDSNEWS नक्सलियों के इस घिनौनी हरकत की घोर भर्त्सना करती है घोर निंदा करती है।

Post a Comment

0 Comments