HTML/JavaScript

शिक्षा विभाग के विभिन्न एजेंडों पर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग ,,,,सीधी भर्ती ,संविलियन ,न्यायालयीन प्रकरण एवं अंत बिंदु एजेंडा में शामिल ,,DPI Video Conference Meeting देखिये पूरी खबर



रायपुर (Abdsnews) 16 मार्च :- शिक्षा विभाग के विभिन्न मुद्दों पर आज डीपीआई जीतेन्द्र शुक्ला द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग ले रहे है। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में संयुक्त संचालक और सभी डीईओ शामिल हो रहे है।


वीडियो कांफ्रेंसिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी इस सम्बन्ध में डीपीआई के तरफ से निर्देश जारी किये गए है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिन मुद्दों पर चर्चा हो रही है उसमे सबसे अहम मुद्दा शिक्षकों से जुडी है। जैसे संविलियन का मुद्दा ,सीधी भर्ती का मुद्दा ,आदि शामिल है। 

मीटिंग में जिन जिन मुद्दों पर चर्चा किया जायेगा उनका विंदुवार विवरण नीचे देखें 



  • न्यायालयीन अवमानना प्रकरणों की जानकारी। 
  • शिक्षक सीधी भर्ती की अद्यतन स्थिति पर चर्चा। 
  • अंग्रेजी माध्यम की शाला प्रारम्भ करने पर चर्चा। 
  • संविलियन के लिए बचे शिक्षक पंचायत ,नगरीय निकाय की संख्यात्मक जानकारी पर चर्चा। 
  • सायकिल वितरण की स्थिति पर चर्चा। 
  • अप्रैल माह में प्रारम्भ किये जाने वाले उपचारात्मक शिक्षण योजना की जानकारी। 
  • जनवरी 2020 तक सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों के पेंशन की जानकारी। 
  • विभिन्न नामों /विभिन्न मद से शिक्षा सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों की जानकारी। 
  • अन्य एजेंडा पर चर्चा जो संचालक महोदय की अनुमति से होगा। 
पदोन्नति के सम्बन्ध में भी चर्चा 



शिक्षकों के पदोन्नति के सम्बन्ध में भी चर्चा होने की सम्भावना है क्योंकि पिछले दिनों ही पदोन्नति के लिए जल्द ही वरिष्ठता सूचि बनाने के निर्देश संयुक्त संचालक द्वारा सभी जिलशिक्षाधिकर्यों को दिया गया था। इस मामले में स्वयं डीपीआई जीतेन्द्र शुक्ला ने भी जल्द पदोन्नति करने को कहा है। 

Post a Comment

0 Comments